Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वालों को राहत, 75 प्रतिशत सीटें नहीं भरीं तो कटऑफ होगा कम

    प्राथमिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि तीनों श्रेणी में कुल 75 प्रतिशत सीटें नहीं भरीं तो कटऑफ को कम किया जा सकता है। हालांकि कटऑफ कितने प्रतिशत कम होगा यह परिणाम के दौरान ही पता चल पाएगा ।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 11 Aug 2023 09:29 AM (IST)
    Hero Image
    Bihar: शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वालों को राहत, 75 प्रतिशत सीटें नहीं भरीं तो कटऑफ होगा कम

    जागरण संवाददाता, पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक लाख 70 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राहत दी है।

    शिक्षा विभाग से प्राप्त पत्र के बाद आयोग ने स्पष्ट किया है कि तीनों श्रेणी में कुल 75 प्रतिशत सीटें नहीं भरने की स्थिति में कटऑफ को कम किया जा सकता है। सचिव रविभूषण ने बताया कि इससे संबंधित सूचना वेबसाइट (www,bpsc.bih.nic.in) पर अपलोड कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटऑफ में कब होगा संशोधन?

    75 प्रतिशत सीट नहीं भरने की स्थिति में ही कटऑफ में संशोधन किया जाएगा। कटऑफ कितने प्रतिशत कम होगा, यह परिणाम के दौरान ही पता चल पाएगा। हालांकि, जिस श्रेणी में 75 प्रतिशत सीटों पर अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो जाते हैं, उसमें सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कटऑफ ही मान्य होगा।

    सामान्य श्रेणी का कटऑफ 40 प्रतिशत

    बीपीएससी को सामान्य प्रशासन विभाग से मिले पत्र के अनुसार, सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए क्वालीफाइंग मार्कस 40 प्रतिशत निर्धारित हैं। अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34, अनुसूचित जाति व जनजाति, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 32 प्रतिशत क्वालीफाई अंक निर्धारित हैं।

    कितनी है वैकेंसी?

    विशेषज्ञों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक स्कूलों में रिक्ति से भी कम आवेदन प्राप्त होने के कारण यह निर्णय लिया है। तीनों श्रेणी में कुल एक लाख 70 हजार 461 रिक्त पद चिह्नित हैं। इसमें प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) के लिए 79 हजार 943 पद, माध्यमिक (कक्षा 9-10) के लिए 32 हजार 916 पद तथा उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के लिए 57 हजार 602 पदों पर नियुक्ति होनी है।

    दोनों पेपर की परीक्षा में होंगे शामिल

    सभी श्रेणी के शिक्षक अभ्यर्थी को दो पेपर की परीक्षा में शामिल होना होगा। किसी एक में शामिल नहीं होने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे। भाषा विषय का पेपर सभी अभ्यर्थियों के लिए एक ही होगा।

    100 अंकों के भाषा विषय की परीक्षा में अभ्यर्थी को क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इससे कम अंक प्राप्त करने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।