Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur: अब ट्रेनों में अपराध किया तो खैर नहीं... तस्करी पर लगेगी लगाम, आप पर भी रहेगी नजर

    Bhagalpur News अपराध नियंत्रण और ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए बड़हरवा-भागलपुर-किऊल रेलखंड की मेमू डेमू सहित सभी पैसेंजर ट्रेनों में जीपीएस युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बैरकपुर और बांग्लादेश की सीमा से लगे लालगोला स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों में पहले ही जीपीएस युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरों में यात्रियों की गतिविधियां भी कैद होंगी।

    By Alok Kumar MishraEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 29 Aug 2023 09:12 AM (IST)
    Hero Image
    Bhagalpur: अब ट्रेनों में अपराध किया तो खैर नहीं... तस्करी पर लगेगी लगाम, आप पर भी रहेगी नजर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर : अब ट्रेनों में अपराध करने वालों की खैर नहीं। शराब तस्कर भी बच नहीं पाएंगे। यात्रियों की यात्रा भी पहले से अधिक मंगलमय होगी।

    अपराध नियंत्रण और ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए बड़हरवा-भागलपुर-किऊल रेलखंड की मेमू, डेमू सहित सभी पैसेंजर ट्रेनों में जीपीएस युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

    इससे हथियार, शराब व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लग जाएगा। अपराधियों की पहचान में भी यह मददगार साबित होगा।

    इन ट्रेनों में लग चुके जीपीएस युक्त सीसीटीवी कैमरे

    बैरकपुर और बांग्लादेश की सीमा से लगे लालगोला स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों में जीपीएस युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। अब बड़हरवा-साहिबगंज-भागलपुर-किऊल रेलखंड की ट्रेनों की हर बोगी, इंजन चालक, कैग एवं गार्ड बोगी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक बोगी में चार-चार और इंजन स्थित चालक कैग व गार्ड बोगी में एक-एक सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था रहेगी। गार्ड बोगी में आपातकालीन बटन और खड़े-खड़े सफर करने वाली ट्रेनों में यात्रियों के लिए इएमयू की तरह ही कड़ी और चेन पुलिंग की व्यवस्था भी रहेगी।

    रेल पुलिस ने क्या कहा?

    रेल पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरों में यात्रियों की गतिविधियां भी कैद होंगी। शराब, हथियार की तस्करी रोकने और किसी तरह की आपराधिक घटना को अंजाम देने वालों की पहचान में भी यह मददगार साबित होगा।

    ट्रेन से शराब व हथियार बरामद होने पर यात्री चुप्पी साध लेते हैं। सीसीटीवी कैमरे से तस्करों की आसानी से पहचान हो जाएगी। जीपीएस युक्त सीसीटीवी कैमरे की मानिटरिंग चालक करेंगे।

    आपातकालीन स्थिति में बटन दबाकर चालक से संपर्क कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। बताया गया कि यात्रियों की संख्या, व्यवसाय और राजस्व सहित अन्य मामलों में भागलपुर पूर्व रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन है।

    जमालपुर में रेल कारखाना है। इन वजहों से साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलमार्ग पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में जीपीएस युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है।

    ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था करना पूर्व रेलवे का अपना निर्णय है। जीपीएस युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए एजेंसी की बहाली होगी। - कौशिक मित्रा, पूर्व रेलवे के सीपीआरओ