Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में एक मोबाइल शॉप पर टूट पड़ी तीन थानों की पुलिस, भागते दुकानदार को घसीटकर पकड़ा, जानें पूरा माजरा

    बिहार के भागलपुर जिले में एक मोबाइल की दुकान पर शुक्रवार की देर रात तीन-तीन थानों की पुलिस छापेमारी करने पहुंची और पूरे इलाकों को घेर लिया। इससे वहां लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम को देखकर दुकानदार ने भागने की कोशिश की जिसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। पुलिस ने यह छापेमारी एक गोपनीय जानकारी के आधार पर की थी।

    By Kaushal Kishore MishraEdited By: Deepti MishraUpdated: Sat, 26 Aug 2023 02:59 PM (IST)
    Hero Image
    भागलपुर में एक मोबाइल शॉप पर तीन-तीन थानों की पुलिस छापेमारी करने पहुंची। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर : जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शुक्रवार की देर रात शहर की एक मोबाइल की दुकान पर तीन-तीन थानों की पुलिस छापेमारी करने पहुंच गई और पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करते दुकानदार को पुलिसकर्मियों ने घसीट कर पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, भागलपुर में परबत्ती चौक स्थित मोबाइल की दुकान में शुक्रवार की रात तीन थानों की पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान, दुकानदार झगरू साह को पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया है। दुकान में तलाशी के क्रम में पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर 11 मोबाइल जब्त कर जांच के लिए साथ ले गई है।

    पुलिस ने क्यों की छापेमारी?

    बिहार पुलिस के छापेमारी दल में तातारपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान के अलावा विश्वविद्यालय थाना और ललमटिया थाने की पुलिस टीम शामिल थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन भागलपुर व नाथनगर में मोबाइल चोरी और झपटमारी का सारे मोबाइल वहीं खपाए जाते हैं।

    उक्त जानकारी की सत्यता की जांच करने के बाद एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर तीन थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। तातारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी संदेह के आधार पर दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद वरीय अधिकारी मामले में जानकारी देंगे।