MGNREGA Scam: 42 डिग्री गर्मी में मनरेगा मजदूरों को लग रही ठंड! नहीं थम रहा फर्जीवाड़े का खेल
जमुई में मनरेगा योजना में भारी फर्जीवाड़ा सामने आया है। रोजगार सेवकों ने एनएमएमएस पर मजदूरों की हाजिरी के लिए जाड़े की तस्वीरें अपलोड की हैं जिसमें मजदूर चादर ओढ़कर काम करते दिख रहे हैं। कई पंचायतों में एक ही तस्वीर को अलग-अलग नामों से दिखाया गया है जिससे मजदूरों के वेतन में अनियमितता का संदेह बढ़ गया है। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
अरविंद कुमार सिंह, जमुई। वैशाख की तपती दोपहरी और 42 डिग्री तापमान में मनरेगा मजदूरों को ठंड लग रही है। यह हम नहीं जमुई के रोजगार सेवक कह रहे हैं, वह भी मौखिक नहीं, तस्वीर के साथ। आखिर तभी तो मजदूर चादर ओढ़ कर काम कर रहे हैं। या फिर यूं कह सकते हैं कि जमुई के रोजगार सेवक मजदूरों को गर्मी में शिमला और नैनीताल की सैर करा रहे हैं, इसलिए मजदूरों ने चादर ओढ़ रखी है।
नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस) पर अपलोड फोटो ने मनरेगा में फर्जीवाड़ा कर राशि निकासी के खेल को उजागर कर दिया है। दरअसल, मनरेगा की योजनाओं में एनएमएमएस पर दैनिक उपस्थिति के साथ काम करने वालों मजदूरों की तस्वीर अपलोड की जाती है।
इस तस्वीर में ही सदर प्रखंड की मंझवे पंचायत की एक योजना में मजदूरों को चादर ओढ़ कार्यस्थल पर मौजूद दिखाया गया है। यह सब मंझवे मुख्य सड़क से सुदामा मंडल खेत तक पैइन खुदाई कार्य में हुआ है। तस्वीर के बैकग्राउंड में भी स्पष्ट रूप से कुहासा एवं गेहूं की फसल परिलक्षित हो रही है।
हद तो यह हो गई कि जाड़े वाली यही तस्वीर मास्टर रोल संख्या 937, 938, 940 और 944 पर भी अपलोड है। मास्टर रोल संख्या 939, 941, 942 और 943 पर एक ही व्यक्ति अलग-अलग नाम से काम करता दिखाया गया है। अब जरा सदर प्रखंड अंतर्गत ही लखनपुर पंचायत को देख लीजिए। यहां भी मास्टर रोल संख्या 1067, 1068, 1069 और 1070 में एक ही तस्वीर को बार-बार अपलोड किया गया है।
इस कारनामा को आगे बढ़ाने में अमरथ पंचायत भी पीछे कहां रहने वाला था। यहां भी 1022 से 1025 तथा 1047 से 1051 तक एक ही तस्वीर अलग-अलग नाम से अपलोड है। इसे आप कह सकते हैं कि प्रत्येक तस्वीर में दिख रहा हर मजदूर एक साथ चार-चार किरदार की भूमिका में मजदूरी कर रहा है। अब इनके खाते पर चार नाम की मजदूरी जा रही है या फिर एक ही से संतोष करना पड़ रहा है, यह तो मजदूर और रोजगार सेवक ही बेहतर बता सकते हैं।
जिले भर में है गड़बड़झाला:
अनियमितता के कारण 19 पंचायत रोजगार सेवक के वेतन पर रोक लगाने तथा स्पष्टीकरण की कार्रवाई के बाद सोमवार से लेकर बुधवार तक पड़ताल की गई।
जिन पंचायतों के एनएमएमएस की पड़ताल में गड़बड़ी सामने आई है, उनमें इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड अंतर्गत मिर्जागंज, सहोड़ा, पुरसंडा, दरखा, इस्लामनगर, दीननगर, बरहट प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर, बरहट, डाढ़ा, गुगुलडीह, लखय, नुमर और पांड़ो, चकाई प्रखंड अंतर्गत बोंगी, चकाई, चौफला, कल्याणपुर, नावाडीह, फरियाताडीह, पोझा, रामचंद्रडीह और ठाढ़ी, गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा, कोल्हुआ, रतनपुर और सेवा, सदर प्रखंड अंतर्गत अमरथ, अगहरा बरुअट्टा, चौडीहा, गरसंडा, इंदपै, लखनपुर, काकन, मंझवे, सनकुरहा और थेगुआ, झाझा प्रखंड अंतर्गत बैजला, बोड़वा, छापा, जामूखरैया, करहरा, महापुर और पैरगाहा, खैरा प्रखंड अंतर्गत अरूणमाबांक, गरही, गोपालपुर, हरनी, झुंडो, कागेश्वर तथा खैरा, सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत बिछवे, ईंटासागर, खरडीह, मथुरापुर, मिर्चा पाठकचक, सबलबीघा और सिझौड़ी पंचायत में पांच, छह और सात मई अर्थात सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी एनएमएमएस पर फर्जी फोटो अपलोड किया गया है।
मनरेगा की योजनाओं में मिल रही शिकायतों के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आगे भी मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। - सुभाष चंद्र मंडल, उप विकास आयुक्त, जमुई।
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: एक जगह कर रहे काम, दूसरी जगह मिल रहा इनाम; मनरेगा में जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।