Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: सरकारी दफ्तर में फॉरेस्टर छलका रहे थे जाम, वीडियो वायरल; अब होगी जांच

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 10:45 PM (IST)

    बिहार में ड्यूटी के दौरान कार्यालय में शराब पीने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फॉरेस्टर और एक सिपाही अन्य जवानों के साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में डीएफओ तेजस जायसवाल ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    शराब पीते फॉरेस्टर और सिपाही। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, जमुई।  झाझा प्रखंड क्षेत्र के नागी डैम स्थित आश्रयणी पक्षी स्थल पर तैनात कर्मचारियों का शराब पीते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। वायरल वीडियो में फॉरेस्टर अनीश कुमार और सिपाही शिव शंकर कुमार अन्य जवानों के साथ कार्यालय में बैठकर शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं।

    वीडियो में शराब की बोतल के साथ-साथ चखना के रूप में काजू-किशमिश भी दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो होने के बाद यह वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।

    लोगों के बीच चर्चा है कि आखिरकार पुलिसकर्मी ही शराब बंदी की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल के मामले में डीएफओ तेजस जायसवाल ने कहा है कि वीडियो की जांच को लेकर टीम का गठन किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर इन पर कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेयरमैन के पुत्र का शराब पीने का वीडियो हुआ प्रसारित

    वहीं दूसरी ओर आंदर नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन के पुत्र व वार्ड पार्षद का शराब पीने का एक वीडियो सोमवार की दोपहर इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

    प्रसारित वीडियो में कुर्सी पर बैठकर चेयरमैन का बड़ा पुत्र रवि कुमार, वार्ड पार्षद अपने अन्य साथियों के साथ शराब पी रहे हैं। प्रसारित हो रहे वीडियो में एक शराब की बोतल व गिलास दिखाई दे रही है।

    कार्यालय में शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल।

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय में शराब पीने का सिलसिला कई माह से चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रसारित वीडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।

    गोरौल के मोहनपुर गांव से 14 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

    गोरौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में रविवार की रात एक बांसबारी से 14 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि यहां जगरनाथ पासवान के बांसबारी में कई कार्टन अंग्रेजी शराब लाया गया है और उसे कहीं भेजने की तैयारी की जा रही है।

    पुलिस टीम ने छापेमारी की तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा। जिसकी पहचान गांव के ही अरविंद कुमार के रूप में की गई। इस दौरान बांसवारी से अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

    कार्टनों की तलाशी में बोतलों में बंद लगभग 124 लीटर अंग्रेजी शराब पाई गई है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि फरार कारोबारी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 

    Madhepura News: संदिग्ध हालत में चाचा-भतीजी के वायरल वीडियो मामले में एक्शन में पुलिस, कब्र से निकाला गया शव

    यूनिवर्सिटी में शिक्षक ने जन्मदिन पर तलवार से काटा केक, अश्लील गाने पर ठुमके भी लगाए; वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

    comedy show banner