Madhepura News: संदिग्ध हालत में चाचा-भतीजी के वायरल वीडियो मामले में एक्शन में पुलिस, कब्र से निकाला गया शव
बिहार के मधेपुरा से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां चाचा-भतीजी का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान 4 थानों की पुलिस मौजूद रही।

जागरण संवाददाता, मधेपुरा। इंटरनेट मीडिया पर चाचा-भतीजी का आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित होने के बाद लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में पुलिस की छानबीन जारी है। कोर्ट से ऑर्डर मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस ने कब्रिस्तान जाकर लड़की के शव को कब्र से निकाला। पूरी प्रक्रिया मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात रहे शंकरपुर सीओ राहुल कुमार के समक्ष हुई।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया, लेकिन यहां पोस्टमार्टम संभव नहीं हो सका। अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा जाएगा। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे सर्किल इंस्पेक्टर रामलखन पंडित ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद लड़की की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
चार थाने की पुलिस रही मौजूद
शंकरपुर में लड़की का शव कब्र से निकालने के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस रही। शुक्रवार सुबह को पूरी कार्रवाई के दौरान शंकरपुर के अलावा सिंहेश्वर थाना, महिला थाना और भतनी ओपी की पुलिस मौजूद रही। वहीं शव को सदर अस्पताल मधेपुरा लाए जाने के बाद यहां मौजूद स्वजन से पुलिस ने एक बार फिर पूछताछ की है।
25 जनवरी को बनाया वीडियो, 26 को हुई लड़की की मौत
बताते चलें कि 25 जनवरी को चाचा-भतीजी को कुछ युवकों ने नहर के किनारे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इन्होंने लड़की के साथ दुर्व्यवहार और जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास किया। लड़की और उसके चाचा को धमकाकर आपत्तिजनक स्थिति में ही लड़की का वीडियो बना लिया।
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ तो 27 जनवरी को पुलिस ने इसकी जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि घटना 25 जनवरी, 2025 की है और 26 जनवरी को लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो चुकी है।
लड़की की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को स्वजन ने अपने बयान से उलझा दिया। इसके बाद एफएसल की टीम बुलाई गई फिर कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की गई।
लड़की के चाचा समेत अब तक चार गिरफ्तार
25 जनवरी को परीक्षा देने जा रही लड़की से सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी नहर पर छेड़खानी व अश्लील हरकत करने में चार लड़के शामिल थे। पांचवें ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और छठे ने वीडियो को वायरल किया।
छेड़खानी और अश्लील हरकत करने वाले चार में से एक आरोपित सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सरोपट्टी, लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर 14 निवासी गुनेश्वर साह के पुत्र प्रभु साह(35) को पुलिस ने दबोच लिया।
इस मामले में पूछताछ के बाद वीडियो बनाने वाले मधेपुरा थाना क्षेत्र के भान टेखठी वार्ड नंबर छह निवासी अशोक मंडल के पुत्र गोलू कुमार (19) को पकड़ा गया। फिर फेसबुक पर वीडियो वायरल करने वाले गम्हरिया थाना क्षेत्र के दाहा वार्ड नंबर चार निवासी भरत शर्मा के पुत्र अनिल कुमार शर्मा (25) को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा लड़की के चाचा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त सभी आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। अब पुलिस को लड़की के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने वाले तीन और आरोपितों की तलाश है। सभी की पहचान हो चुकी है।
वायरल वीडियो और लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की कार्रवाई जारी है।
प्रवेंद्र भारती, एएसपी मधेपुरा।
ये भी पढ़ें
Madhepura News: चाचा-भतीजी का वीडियो वायरल, संदिग्ध हालत में लड़की की मौत; नहर किनारे...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।