Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhepura News: चाचा-भतीजी का वीडियो वायरल, संदिग्ध हालत में लड़की की मौत; नहर किनारे...

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 27 Jan 2025 09:38 PM (IST)

    मधेपुरा में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। लड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उसे कुछ युवकों द्वारा आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तीनों आरोपित युवकों की तलाश कर रही है। दूसरी ओर लड़की का चाचा भी फरार बताया जा रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा)। चाचा-भतीजी को कुछ युवकों ने नहर के किनारे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इन्होंने लड़की के साथ दुर्व्यवहार और जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास किया।

    लड़की और उसके चाचा को धमकाकर आपत्तिजनक स्थिति में ही वीडियो बना लिया। वीडियो प्रसारित हुआ तो पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। जांच के क्रम में पता चला कि घटना 25 जनवरी, 2025 की है।

    जिस लड़की का वीडियो प्रसारित किया गया, उसकी संदिग्ध स्थिति में 26 जनवरी को मौत हो गई। यद्यपि, लड़की के स्वजन लड़की के चक्कर खाकर चापाकल पर गिरने से मौत की बात बता रहे हैं, लेकिन परिस्थितियों को देखकर लड़की के आत्महत्या करने की भी आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद लड़की का चाचा फरार है। पुलिस तीनों आरोपित युवकों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार लड़की अपने चाचा के साथ बीए पार्ट थ्री की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रही थी।

    रास्ते में नहर के पास तीन युवकों ने चाचा-भतीजी को पकड़ लिया। आपत्तिजनक स्थिति में इनका वीडियो बना लिया। बाद में इस वीडियो को फेसबुक सहित अन्य इंटरनेट साइटों पर प्रसारित कर दिया गया।

    इधर, जांच करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि छात्रा रविवार को चापाकल पर नहाने गई थी। चक्कर खाकर वह गिर गई और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

    रविवार शाम को ही शव को दफन कर दिया गया। स्वजन ने घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की। प्रसारित वीडियो के आधार पर पुलिस केस कर मामले की जांच कर रही है।

    8 फरवरी को होनी थी छात्रा की शादी

    • एएसपी द्वारा गठित जांच टीम में शामिल सर्किल इंस्पेक्टर के अलावा शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एसआइ अभय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची।
    • मृतका के घर से कुछ कागजात बरामद हुए। साथ ही आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रिपोर्ट इकट्ठा करने में जुटी है। वहीं बगल के कब्रिस्तान भी जांच को पहुंची।
    • बताया गया कि छात्रा की शादी 8 फरवरी को होनी थी। ग्रामीणों की मानें तो छात्रा पढ़ने में शुरू से ही मेधावी थी।
    • थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि अभी कुछ भी नहीं बता सकते है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

    सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जांच टीम गठित

    मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम गठित किया गया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर विधिसम्मत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    Patna News: फैमिली रेस्टोरेंट में चल रहा था गंदा काम, अचानक पटना पुलिस ने बोला धावा; पकड़े गए कई लड़का-लड़की

    छपरा के फेमस होटल में अचानक पहुंची पुलिस तो उड़े होश! इस हाल में मिले लड़का-लड़की

    comedy show banner
    comedy show banner