यूनिवर्सिटी में शिक्षक ने जन्मदिन पर तलवार से काटा केक, अश्लील गाने पर ठुमके भी लगाए; वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
भागलपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में एक शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा और छात्रों के साथ ठुमके लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया। छात्र राजद ने इसकी निंदा की और कुलपति को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। वहीं शिक्षक के समर्थन में विभाग की छात्राएं भी उतर आई हैं और उन्होंने कुलपति को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है।
संवाद सूत्र, नाथनगर (भागलपुर)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग में 31 जनवरी 2025 को शिक्षक डॉ. दिव्यानंद देव ने तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
छात्र-छात्राओं के साथ ठुमके भी लगाए। जन्मदिन तो काफी अच्छे माहौल में मना, पर आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है।
छात्र राजद ने शिक्षण संस्थान में तलवार से केट काटे जाने की घोर निंदा की है। इसे लेकर उन्होंने कुलपति को ज्ञापन सौंप शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।
इधर, विभाग की तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षक के समर्थन में उतर आई हैं। उन्होंने भी कुलपति को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है।
आवेदन में उनलोगों ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि हमलोगों ने स्नेहवश कार्यक्रम का आयोजन किया था। इससे सर का कोई लेना-देना नहीं। उन्हें पहले से इसकी जानकारी तक नहीं थी। इसके बाद भी अगर कार्रवाई करनी है तो हम छात्र-छात्राओं पर करें।
भागलपुर यूनिवर्सिटी में जन्मदिन पर शिक्षक ने तलवार से केक काटा। अश्लील गाने पर ठुमके भी लगाए, वायरल हो गया वीडियो pic.twitter.com/xhlOpQHxLx
— Mukul Kumar (@KumarMukul1476) February 2, 2025
क्या कहा छात्र राजद ने
- छात्र राजद ने कहा कि शिक्षण संस्थान में ऐसी परंपरा की शुरुआत चिंतनीय है। इस तरह छात्रों के बीच जन्मदिन मनाने से मानवीय मूल्यों का ह्रास होगा।
- शिक्षण संस्थान में ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को संस्कारित करने का काम किया जाता है। उनलोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जन्मदिन पर अश्लील गाने भी बज रहे थे और शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ ठुमके लगा रहे थे। जो आपत्तिजनक है।
- बीते शनिवार की शाम छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने कुलपति को ज्ञापन सौंप सहायक प्रोफेसर पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की है। लालू ने बताया कि कुलपति ने दो-तीन दिन के अंदर शिक्षक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
हिंदी विभाग के विद्यार्थी पहुंचे कुलपति के आवास पर
रविवार की दोपहर हिंदी विभाग की छात्र-छात्राएं कुलपति से मिलने लालबाग स्थित उनके आवास पर पहुंचीं। शिक्षक के समर्थन में उन्होंने अपना मांगपत्र कुलपति को सौंपा।
उन्होंने आवेदन में लिखा कि शिक्षक दिव्यानन्द देव के विरुद्ध जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है वह गलत है। अध्यापन के बाद हमलोगों ने अपने प्रिय शिक्षक के लिए केक आदि का इंतजाम किया था।
दिव्यानन्द सर बेहतरीन शिक्षक हैं। कुछ लोग जानबूझकर साजिश के तहत उन्हें फंसाना चाहते हैं। जो लोग यह वीडियो वायरल कर हैं उनलोगों का इतिहास कैंपस में दादागिरी करने और हिंसा फैलाने का रहा है। कुछ वर्ष पूर्व ये लोग शिक्षक के साथ हाथापाई भी कर चुके हैं।
डॉ. दिव्यानंद देव की सफाई
डॉ. दिव्यानंद देव ने कहा कि 2021 में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी वजह से वेलोग मुझे टारगेट कर रहे हैं। एक शिक्षिका को भी इनलोगों ने टारगेट किया था।
वह नौकरी छोड़कर यहां से चली गईं। विश्वविद्यालय के हर विभाग में इस तरह का कार्यक्रम होता है। शनिवार को भी हमारे विभाग में एक शिक्षक का जन्मदिन मनाया गया था। लेकिन छात्र राजद ने सिर्फ मुझे टारगेट किया।
सच तो यह है कि इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं थी। सारा कार्यक्रम विद्यार्थियों ने किया है। तलवार भी विद्यार्थी ही लेकर आए थे।
एक नजर में मुख्य बिंदु
- शिक्षक दिव्यानंद के समर्थन में उतरीं विभाग की छात्राएं, कुलपति को सौंपा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन
- कहा- हमलोगों ने स्नेहवश किया था कार्यक्रम का आयोजन, इससे सर का कोई लेना-देना नहीं
- अगर कार्रवाई करनी है तो हम छात्र-छात्राओं पर करें, शिक्षक हैं निर्दोष
- 31 जनवरी को पीजी हिंदी विभाग में मनाया गया था शिक्षक का जन्मदिन
- 3 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षक के समर्थन में उतरे
हिंदी विभाग के एक शिक्षक का विभाग में तलवार से केक काटकर जन्मदिवस मनाने और अश्लील गानों पर ठुमके लगाने का वीडियो प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच के लिए कुलपति के निर्देश पर पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी दोनों पक्षों की बातों को सुनकर रिपोर्ट देगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- डॉ. रामाशीष पूर्वे, कुलसचिव, टीएमबीयू
यह भी पढ़ें-
4 बीपीएससी टीचरों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा, गड़बड़ी सामने आते ही शिक्षा विभाग ने बुलाया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।