Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: नक्सल प्रभावित गांवों में SSB ने लगाया हेल्थ कैंप, ग्रामीणों का हुआ इलाज

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Thu, 01 May 2025 03:14 PM (IST)

    Jamui News जमुई के नक्सल प्रभावित गांवों में एसएसबी द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नैनीपत्थर गांव में सशस्त्र सीमा बल ने स्वास्थ्य जांच और दवाएं मुफ्त में दीं। चरैया घोटारी और तारबाक जैसे गाँवों के 49 मरीजों का इलाज किया गया। एसएसबी का उद्देश्य सेवा सुरक्षा और भाईचारे के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचना है। एसएसबी के इस काम की खूब तारीफ हो रही है।

    Hero Image
    नक्सल प्रभावित गांवों में एसएसबी की स्वास्थ्य सेवा (जागरण)

    संवाद सूत्र, सोनो(जमुई)। Jamui News:  नक्सल प्रभावित नैनीपत्थर (घोटारी) गांव में सशस्त्र सीमा बल के 16वीं वाहिनी, जमुई-खैरा द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कमांडेंट अनिल कुमार पठानीया के निर्देश और सी-समवाय चरका पत्थर के कंपनी कमांडर अभिनव तोमर की निगरानी में संपन्न हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में नैनीपत्थर, घोटारी, चरैया और तारबाक जैसे आसपास के गांवों से आए कुल 49 मरीजों की जांच और इलाज किया गया। उन्हें निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं।

    ग्रामीणों को इस शिविर से काफी लाभ हुआ

    वाहिनी मुख्यालय से डा. हरेकृष्णन मेनन, निरीक्षक बीएम प्रसाद और अन्य एसएसबी अधिकारी एवं जवानों ने शिविर में सहभागिता की। कंपनी कमांडर अभिनव तोमर ने बताया कि ग्रामीणों को इस शिविर से काफी लाभ हुआ और एसएसबी की टीम ने मिलकर इसे सफल बनाया।

    उन्होंने कहा कि एसएसबी न केवल सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में भी सक्रिय योगदान देती है। आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

    उन्होंने कहा कि सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व की भावना के तहत एसएसबी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भटके युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में जुटी है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Home Guard Bharti: 30 अप्रैल से शुरू होगी बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल

    Bihar Teacher News: नियोजित शिक्षकों को झटका, 12 साल की सर्विस पूरी करने के बाद भी नहीं मिलेगा प्रमोशन!