Bihar Home Guard Bharti: 30 अप्रैल से शुरू होगी बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल
भोजपुर जिले में 30 अप्रैल से होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होगी जिसकों लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है। लगभग 511 पदों के लिए 38678 उम्मीदवार भाग लेंगे। दौड़ लंबी कूद और गोला फेंक जैसी परीक्षाएं होंगी। पुरुषों को 1600 मीटर और महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। परीक्षा 5 जून तक चलेगी।

जागरण संवाददाता, आरा: भोजपुर जिले में आगामी 30 अप्रैल से न्यू पुलिस केन्द्र,आरा मैदान में शुरू होमगार्ड बहाली को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है।
भर्ती के लिए करीब 29 दिनों तक शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा चलेगी। सभी उम्मीदवारों को अलग-अलग तारीखों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। करीब 511 पदों को लेकर शुरू होने जा रहे शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में करीब 38 हजार 678 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
अंकों के आधार पर होगा चयन
फिजिकल प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा। जिसमें दौड़ से लेकर लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक शामिल है। पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग फीट का निर्धारण किया गया है। अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन होगा।
होमगार्ड कमांडेंट सुभाष सिंह ने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर एवं महिला अभ्यर्थियों को पांच मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे ।
दूसरी ओर, दौड़ के दिन अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र, पहचान पत्र एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी लाना होगा। शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल एवं लैपटॉप या किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक सामान ले जाना वर्जित है।
पांच जून तक होगी शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा
यह शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होकर 5 जून तक चलेगी। अप्रैल एवं मई माह में 25 दिन एवं जून माह में चार दिन सिर्फ फिजिकल टेस्ट होगा। पहले दिन करीब 700 एवं अन्य दिन करीब 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
न्यू पुलिस केन्द्र,आरा मैदान में हो रही तैयारी।
करीब 33 हजार 906 पुरूष एवं करीब चार हजार 771 महिला अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में भाग लेंगे। इधर, शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा को लेकर पूरे ग्राउंड के ट्रैक को मिट्टी एवं रोलर की मदद से दुरूस्त कर दिया गया है। उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाए गए है।
विधि-व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट समेत पुलिस अफसरों की तैनाती रहेगी। पूर्व में ही डीएम तनय सुल्तानिया एवं एसपी राज पुलिस लाइन ग्राउंड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे चुके है।
जानें, कितने पुरूष और महिला अभ्यर्थी लेंगे भाग
- पुरूष- 33906
- महिला-4771
- थर्ड जेंडर-01
- कुल उम्मीदवार- 38678
जानें, मई एवं जून में किस तिथि को होगी बहाली
30 अप्रैल के अलावा 02 मई, 03 मई, 05 मई, 07 मई, 08 मई, 09 मई, 10 मई, 13 मई, 14 मई, 15 मई, 16 मई ,17 मई, 19 मई, 20 मई, 21 मई, 22 मई, 23 मई, 24 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, 29 मई, 30 मई एवं 31 मई तथा फिर 02 जून, 03 जून,04 जून एवं 05 जून की तिथि निर्धारित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।