Jamui News: जमुई में भीषण हादसा, तिलक से लौट रही स्कॉर्पियो को बालू लदे ट्रक ने मारी टक्कर; 3 की मौत- 4 घायल
Jamui News जमुई में सिकंदरा चौक पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हुए। घटना सुबह 3 बजे के करीब हुई जब एक बालू लदे ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। घायलों को नवादा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल अरुण सिंह की मौत रास्ते में हो गई है।

जागरण संवाददाता, जमुई/नवादा। Jamui News: जमुई में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अहले सुबह 3 बजे के करीब की है।
सिकंदरा चौक पर हुई भीषण टक्कर
मामला जमुई जिला के सिकंदरा चौक पर सड़क हादसे से जुड़ा है। गांव के लोग सोमवार को लखीसराय के अरमा गांव में तिलक देने को गए थे और मंगलवार की सुबह वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सिकंदरा चौक पर एक बालू लदे ट्रक ने स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि घटनास्थल पर वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरू और रमाकांत सिंह की मौत हो गई।
जबकि, वाहन पर सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को लेकर लोग नवादा लौट रहे थे। इसी क्रम में अरुण सिंह की मौत हो गई है।
घायलों का चल रहा इलाज
अन्य घायलों को इलाज के लिए स्वजन किसी अस्पताल लेकर गए है। बताया जाता है कि घटना सुबह तीन बजे की है। बालू लदा ट्रक जमुई से शेखपुरा की ओर जा रहा था। मृतक अरुण सिंह का शव गांव पहुंच चुका है। रुदन-क्रंदन से गांव में कोहराम मचा है।
मालूम हो कि सिकंदरा शहर का मुख्य चौराहा अतिव्यस्ततम चौराहा है। इस घटना से पहले भी आधा दर्जन से अधिक हादसे इस चौराहे पर हो चुकी है जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
मुख्य मार्ग एसएच 58 पर सड़क दुर्घटना
वहीं, एक अन्य घटना में मधेपुरा के चौसा के उदाकिशनगंज मुख्य मार्ग एसएच 58 पर घोषई में रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए युवक की रविवार की रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई । पूर्णिया जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी रमन मंडल के 24 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताया गया है।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि चौसा थाना क्षेत्र के घोषई पंचायत अंतर्गत केलाबाड़ी स्थित अपने ससुराल से घर लौट रहे एक युवक को घोषई गांव में विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में प्रारंभिक उपचार कर हायर सेंटर भागलपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक का शव स्वजन की मदद से चौसा लाया गया। चौसा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
दुर्घटना के बाद मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया। थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें
Railway News: 'मेरी ट्रेन छूट गई अब 50 लाख रुपया दो', रेलवे को पहुंचा नोटिस; 15 दिन का दिया समय
Chhapra News: छपरा में 93 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।