Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: झाझा वालों की बल्ले-बल्ले, मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन; रूट और टाइम-टेबल जारी

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Fri, 14 Feb 2025 09:25 PM (IST)

    Jamui News बिहार के जमुई जिले के झाझा स्टेशन को नई ट्रेन की सौगात मिली है। कोलकाता से आगरा कैंट तक चलने वाली यह ट्रेन महाकुंभ मेला स्पेशल के नाम से जानी जाएगी। ट्रेन का रूट और टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन 17 20 और 24 फरवरी को आगरा कैंट से रवाना होगी। कुंभ मेला स्पेशल की बुकिंग यात्री जल्द से जल्द करवा लें।

    Hero Image
    झाझा स्टेशन को मिली ट्रेन की सौगात (जागरण)

    संवाद सूत्र, सिमुलतला(जमुई)। Jamui News: बिहार के जमुई जिले के झाझा स्टेशन को नई ट्रेन की सौगात मिली है। जो कि कोलकाता से होकर आगरा कैंट तक जाएगी। इस ट्रेन का रूट भी जारी कर दिया गया। कोलकाता से होकर जमुई होते हुए आगरा कैंट के बीच चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट और टाइम टेबल जारी

    उपरोक्त जानकारी आसनसोल पीआरओ ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर दिया। बताया कि 01903 आगरा कैंट - कोलकाता कुंभ मेला स्पेशल 17, 20 और 24 फरवरी को रात्रि 8 बजे आगरा कैंट से रवाना होगी और अगले दिन 10:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

    01904 कोलकाता-आगरा कैंट कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 19, 22 और 26 फरवरी को 05:00 बजे सुबह कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:00 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।

    ये है रूट

    ट्रेन मार्ग में फतेहाबाद, बाह, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्द्धमान स्टेशन पर अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में रुकेगी।

    ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच होंगे। इस कुंभ मेला स्पेशल की बुकिंग यात्री आरक्षण प्रणाली(पीआरएस) और इंटरनेट के माध्यम से कर सकती है।

    जोगबनी से 15 फरवरी को खुलेगी कुंभ स्पेशल दूसरी ट्रेन

    नार्थ फ्रंटियर रेलवे के द्वारा जारी की गई दूसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन शनिवार को जोगबनी से खुलेगी। जोगबनी से कुंभ स्पेशल ट्रेन संख्या 05720 की निर्धारित समय शाम 6:45 बजे है, जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकने के साथ प्रयागराज दूसरे दिन दोपहर 12:45 में पहुंचेगी।

    कुंभ स्नान को लेकर हालातों पर नजर डालें तो जहां सीमांचल ट्रेन में प्राय भीड़ को लेकर कई घटनाएं देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर कुंभ स्पेशल ट्रेन के जोगबनी से खुलने की घोषणा होते हीं कई कुंभ श्रद्धालु एवं यात्री एक दिन पूर्व हीं फारबिसगंज स्टेशन पर डेरा जमाए हुए नजर आए। कई महिलाएं श्रद्धालु बच्चों के साथ स्टेशन पर सोई हुई नजर आई।

    महिला श्रद्धालुओं में अनीता देवी, पूनम देवी, काजल देवी, शत्रुघ्न मंडल, देवाशीष मंडल, अमित मंडल आदि ने बताया कि वह सभी छातापुर से आए हैं और कुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं। एक दिन पहले ही फारबिसगंज पहुंच चुके हैं। दूसरे दिन कुंभ स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जाएंगे। इधर नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के द्वारा दी गई पहली कुंभ स्पेशल ट्रेन का रैक नहीं आने के कारण लगभग चार घंटा लेट बताया जाता है।

    शुक्रवार को लेट आई ट्रेन

    शुक्रवार को कुंभ स्पेशल ट्रेन लेट रहने के कारण इसका खुलने का समय लगभग 10:15 रात्रि को निर्धारित बताया गया। जिसके कारण यात्रियों में भी काफी मायूसी देखी गई। बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा, बिनोद सरावगी, राकेश रोशन, चंदन भगत आदि ने कहा कि कुंभी स्पेशल ट्रेन का रैक नहीं पहुंचने के कारण ट्रेन के परिचालन में विलंब हुआ है।

    उन्होंने बताया कि कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हो रही है। इसके लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन जब तक कुंभ स्नान है, तब तक प्रत्येक दिन किए जाने की मांग उनके द्वारा की गई है। ट्रेन का परिचालन रोजाना होने से सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

    ये भी पढ़ें

    Indian Railways: बिहार को मिल गया एक और नया रेलवे स्टेशन, बेगूसराय से लेकर पटना तक जाना होगा आसान

    Railway News: ट्रेन में महाकुंभ की भीड़ के कारण नहीं चढ़ पाए? अब रेलवे ने जारी किए 2 विकल्प; पढ़ें नया अपडेट