Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: पहले आंख फोड़ी, फिर चाकू से होंठ काटा और दोनों हथेलियों को भी छेदा; आखिर पति क्यों बना हैवान?

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 09:28 AM (IST)

    Jamui News जमुई के शक्तिघाट गांव में एक हैवान पति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी जहाना खातून की निर्ममता से हत्या कर दी। आरोपित पति गुलाम अंसारी ने जहाना की एक आंख फोड़ दी चाकू से ओठ काट डाले और दोनों हथेलियों को छेद दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    Hero Image
    जमुई में पति ने पत्नी को दी खौफनाक मौत (जागरण)

     संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। Jamui News: जमुई के शक्तिघाट गांव में एक व्यक्ति ने तीन माह पूर्व तलाकशुदा पत्नी की ससुराल में निर्ममता से हत्या कर दी। उसकी एक आंख फोड़ दी गई, चाकू से ओठ काट डाले व दोनों हथेलियों को भी छेद दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका जहाना खातून (32) थीं। घटना के बाद निचली बलियाडीह निवासी आरोपित पति गुलाम अंसारी फरार हो गया। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद मृतका के पांच बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    जहाना के थे 5 बच्चे

    ग्रामीणों ने बताया कि 11 वर्ष पहले जहाना खातून की शादी बलियाडीह के गुलाम के साथ हुई थी। गुलाम कोलकाता में मजदूरी करता है। इस बीच जहाना ने पांच बच्चों को जन्म दिया। छह माह से पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। मामले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत की गई।

    छह माह पहले जहाना अपने बच्चों के साथ पिता के घर आकर यहीं रह रही थीं। तीन माह पूर्व गुलाम ने पत्नी को तलाक दे दिया था। दो फरवरी की शाम कोलकाता से गुलाम एकाएक अपनी सुसराल पहुंचा। पत्नी और बच्चों के साथ खाना-पीना खाया। पति और पत्नी एक कमरे में सोने चले गए।

    सुबह 4 बजे पत्नी को दे दी खौफनाक मौत

    जहाना के पिता एवं स्वजन पति-पत्नी के मधुर संबंध देख खुश थे। सोमवार अल सुबह करीब चार बजे आरोपित गुलाम एकाएक पत्नी के साथ कमरे से बाहर निकला और पत्नी के मुंह में कपड़ा बांध कर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी।

    जब तक जहाना की मौत नहीं हो गई, तब तक वह चाकू से प्रहार करता रहा और वहां से फरार हो गया। पीड़ित पिता ने बताया कि जब जहाना का शव आंगन में पड़ा हुआ देखा तब घटना के बारे में पता चला। घटना की सूचना झाझा पुलिस को दी गई।

    एसडीपीओ समेत जांच टीम मौके पर पहुंची

    एसडीपीओ राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार के अलावा फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम के आशुतोष मौर्या ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की। फोरेंसिक टीम ने मृतका के शरीर से कई सैंपल उठाए। घटनास्थल पर तीन-चार बूंद खून के धब्बे मिले हैं। खून के बहाव का कोई निशान नहीं मिला।

    एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि इस हत्या में आरोपित पति की खोज की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Railway News: 'मेरी ट्रेन छूट गई अब 50 लाख रुपया दो', रेलवे को पहुंचा नोटिस; 15 दिन का दिया समय

    Chhapra News: छपरा में 93 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन