Jamui News: पहले आंख फोड़ी, फिर चाकू से होंठ काटा और दोनों हथेलियों को भी छेदा; आखिर पति क्यों बना हैवान?
Jamui News जमुई के शक्तिघाट गांव में एक हैवान पति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी जहाना खातून की निर्ममता से हत्या कर दी। आरोपित पति गुलाम अंसारी ने जहाना की एक आंख फोड़ दी चाकू से ओठ काट डाले और दोनों हथेलियों को छेद दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। Jamui News: जमुई के शक्तिघाट गांव में एक व्यक्ति ने तीन माह पूर्व तलाकशुदा पत्नी की ससुराल में निर्ममता से हत्या कर दी। उसकी एक आंख फोड़ दी गई, चाकू से ओठ काट डाले व दोनों हथेलियों को भी छेद दिया गया।
मृतका जहाना खातून (32) थीं। घटना के बाद निचली बलियाडीह निवासी आरोपित पति गुलाम अंसारी फरार हो गया। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद मृतका के पांच बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जहाना के थे 5 बच्चे
सुबह 4 बजे पत्नी को दे दी खौफनाक मौत
एसडीपीओ समेत जांच टीम मौके पर पहुंची
ये भी पढ़ें
Railway News: 'मेरी ट्रेन छूट गई अब 50 लाख रुपया दो', रेलवे को पहुंचा नोटिस; 15 दिन का दिया समय
Chhapra News: छपरा में 93 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।