बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जमीन बनाने में जुटे नेता, प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया को बनाया हथियार
जमुई में चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही सोशल मीडिया पर चुनावी माहौल गरमा गया है। राजनीतिक दल और संभावित उम्मीदवार फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गए हैं। वे अपने समर्थकों के साथ मिलकर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं और मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।

विश्वजीत सिंह विक्की, बरहट(जमुई)। लोकतंत्र के पर्व में का बिगुल फूंकने में अब कुछ ही दिन शेष रह गया है। ऐसे में इंटरनेट मीडिया पर भी चुनावी रंग चढ़ने लगा है। दल जमीनी स्तर से इंटरनेट मीडिया से चुनावी जंग को धार देने में लग गए हैं।
इंटरनेट के जरिये युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक को अपने-अपने वादे का दंभ भर रहे हैं। राजनीतिक दलों ने मौके को भुनाने के लिए डिजिटल के योद्धा भी तैयार कर लिए हैं।
विभिन्न दलों के संभावित प्रत्याशी और निवर्तमान अपने समर्थकों के जरिये इंटरनेट मीडिया को प्लेटफार्म बना अपनी चुनावी लड़ाई के साथ ही अपना दम-खम दिखाने में जुटे हैं।
वहीं, इंटरनेट मीडिया पर जुबानी जंग भी शुरू हो गई हैं। हालांकि, अभी विधानसभा चुनाव की तिथि भले ही घोषित नहीं हुई है, लेकिन टिकट के दावेदार खुलकर सामने आने लगे हैं।
फेसबुक को बनाया हथियार
जमुई के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के आते ही फेसबुक पर कई पेज बन गए, जिसमें वर्तमान विधायक व संभावित प्रत्याशी के नाम के आगे समर्थक जोड़ कर एकाउंट बनाया जा रहा है। उसमें उनके समर्थक जुड़ भी रहे हैं और उनकी उपलब्धियों को गिना भी रहे हैं।
जमुई जिले के चारों विधानसभा के विधायक फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वाट्सएप ग्रुप आदि जैसे कई इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म हैं। वहीं उनके समर्थक पेज बनाकर भी इंटरनेट मीडिया के सहारे लोग जोड़ रहे हैं।
इसके लिए पार्टियों के आइटी सेल भी काम कर रही है। राजनीतिक पार्टियां फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि जैसे इंटरनेट मीडिया से पोस्टर-बैनर के माध्यम से तथा अन्य लिखित मैसेज से लोगों को अपने काम के बारे में जानकारी तथा नए वादा कर रहे हैं।
सभी राजनीतिक पार्टियां अब घर घर न जाकर इंटरनेट मीडिया पर है। इंटरनेट मीडिया से ही अपने सदस्य बना रहे हैं। कुल मिलाकर इस साल चुनाव में इंटरनेट मीडिया का जबरदस्त बोलबाला रहने वाला है।
इसमें इंटरनेट मीडिया से लोगों को संबोधित किए जाने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। जमुई जिले में चारों विधानसभा के विधायक तथा अन्य पार्टियों की टिकट से चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवार भी इंटरनेट मीडिया का खूब सहारा ले रहे हैं।
फॉलोअर बढ़ाने की होड़
जिले में संभावित उम्मीदवारों के प्रतिनिधि इंटरनेट मीडिया पर फालोअर बढ़ाने में जद्दोजहद कर रहे हैं। इसके अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर भी आकर अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगे हैं।
वहीं, निवर्तमान अपने कार्यकाल की उपलब्धि के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजना का गुणगान कर रहे हैं तो विपक्ष सभी उपलब्धियां को जुमला कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बिहार की 43 सीटों पर तैयारी कर रही भाकपा माले, दीपांकर ने बताया किन मुद्दों पर लड़ेगी पार्टी
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतनराम मांझी ने शंकराचार्य को बताया 'गंदा आदमी', कहा- टाइटल हटना चाहिए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।