PM Awas Yojana: रिश्वत कांड में फरार चल रहा आवास सहायक चढ़ा पुलिस के हत्थे, जमुई से हुई गिरफ्तारी
सोनो में रिश्वत कांड के आरोपी आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन को पुलिस ने पेलवाजन से गिरफ्तार किया। बलथर पंचायत में कार्यरत गुंजन पर प्रधानमंत्री आवास यो ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, सोनो (जमुई)। रिश्वतखोरी के आरोप में बर्खास्त किए गए आवास सहायक को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के पेलवाजन से धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान बलथर पंचायत में कार्यरत रहे आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के रामसीर गांव का रहने वाला है।
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि फरार चल रहा आरोपित पेलवाजन में देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पेलवाजन से गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज है केस
बताया कि आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज है। गिरफ्तार आवास सहायक को न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेजा गया है।
गौरतलब हो कि बीते 25 मार्च को बलथर के संतोष दास ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर बताया था कि बलथर पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची (PM Awas Yojana Waiting List) में नाम जोड़ने के एवज में लाभुकों से अवैध वसूली किया जा रहा है।
1500 में हुई डील, 500 कैश दिए और 1000 ऑनलाइन
यह भी आरोप लगाया कि पांच मार्च को आवास सहायक ने प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए उससे भी 1500 रुपये की मांग की। उसने 500 रुपये नकद दिए, बाकी 1000 रुपये ऑनलाइन भेजे। लेन-देन का वीडियो संतोष ने रिकॉर्ड किया और वायरल कर दिया।
मामले की जांच के बाद उप विकास आयुक्त ने गुंजन कुमार गुंजन का अनुबंध रद कर दिया। साथ ही उप विकास आयुक्त के निर्देश पर बीडीओ मु. मोइनुद्दीन ने बर्खास्त आवास सहायक के विरुद्ध थाना में एफआइआर दर्ज करवाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।