हेलो! हम चकाई ब्लॉक से..., साइबर ठगों के नए पैंतरे का शिकार बन रहे ग्रामीण; झटके में हो रहा अकाउंट खाली
चकाई प्रखंड में साइबर अपराधी लेबर कार्ड में 40 हजार दिलाने के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऑनलाइन पेमेंट के लिए दबाव बनाया जा रहा है। केलुवाडीह में कई लोग ठगी का शिकार हुए हैं पीएम आवास योजना के नाम पर भी ठगी की गई। वहीं सीएस फाउंडेशन ठगी से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैला रहा है।

अमित कुमार राय, चंद्रमंडी(जमुई)। हेलो, हम चकाई ब्लॉक से बात कर रहे हैं। आप सुनील पंडित जी बोल रहे हैं। हां, हां, हम सुनील पंडित बोल रहे हैं। सुनिए न, आपने जो लेबर कार्ड ब्लॉक में जमा किया है उसमें आपका 40 हजार आया है, लेना है क्या? अगर लेना है तो दो हजार ऑनलाइन पेमेंट करिए, नहीं तो रिजेक्ट कर देंगे।
साइबर ठग बना रहे ग्रामीणों को शिकार
यह खनकदार आवाज इन दिनों साइबर अपराध से जुड़े युवाओं द्वारा चकाई प्रखंड के विभिन्न इलाकों के सीधे-सादे, भोले-भाले लोगों को फोन कर साइबर ठगी का शिकार बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही है।
बामदह केलुवाडीह के सुनील पंडित ने जब कहा कि पेमेंट कैसे करना है तो साइबर अपराधी बोला कि ऑनलाइन पेमेंट कीजिए या फिर ब्लॉक आइए।
अगले ने जब ब्लॉक आने में असमर्थता दिखाई तो साइबर अपराधी ने बोला कि फिर ऑनलाइन पेमेंट कीजिए, क्योंकि मैं अभी सरौन पंचायत के चरघरा और उसके आसपास डैम के समीप जियो टैग कर रहा हूं।
इतना ही नहीं, साइबर अपराधियों ने केलुआडीह के ही सुनील शर्मा से लेबर कार्ड पर मोटी रकम का लाभ दिलाने के नाम पर एक हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली।
पीएम आवास योजना के नाम पर भी ठगी
साइबर अपराधियों ने रामदेव शर्मा से पीएम आवास का लाभ दिलाने के नाम पर ओटीपी के माध्यम से चार हजार उड़ा लिए। इसके अलावा केलुवाड़ीह के अरुण शर्मा तथा ठाडी पंचायत के भी कई लोगों से फोन कर लगातार पैसे की मांग की जा रही है।
साइबर अपराधी द्वारा स्थानीय लोगों को फोन कर राशि मांगने का ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है। बताया जाता है की जानकारी के अभाव व लोभ-लालच के चक्कर में भोले-भाले लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना सीएस फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य केलुवाडीह निवासी आशीष शर्मा को दी। आशीष शर्मा ने जब छानबीन की तो पता चला कि साइबर अपराधी जिस फोन-पे नंबर पर राशि ले रहे हैं वह किसी सूरज कुमार दास के नाम से चल रही है।
आशीष शर्मा ने बताया कि इन दिनों प्रखंड में साइबर अपराधी काफी सक्रिय हैं, और लगातार भोले-भोले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीएस फाउंडेशन लगातार लोगों को इसके लिए जागरूक भी कर रहा है। पीड़ित द्वारा साइबर सेल में घटना की सूचना दी गई है। साइबर सेल के अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।