Cyber Crime: घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये, साइबर थाने में केस दर्ज
बठिंडा के गांव मेहराज में साइबर ठगों ने दीप सिंह को वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर 13.20 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने पहले गूगल रिव्यू के लिए 200 रुपये दिए फिर प्रीपेड टास्क के बहाने पैसे ट्रांसफर करवाए। 28 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक दीप के SBI और HDFC खातों से रकम निकाली गई। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। अगर आप भी घर बैठे-बैठे आसानी से पैसे कमाने की सोच रहे हैं या ऐसे पैसा कमाने का आपको कोई लालच दे रहा है, तो ऐसा करने से पहले सावधानी बरतें। क्योंकि साइबर ठग वर्क फ्राम होम करने का लालच देकर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला बठिंडा के गांव मेहराज में सामने आया है। साइबर ठगों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर युवक के दो बैंक खातों से करीब 13 लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिए है।
युवक को झांसे में लेने के लिए पहले उन्होंने कुछ ही मिनटों में युवक को 200 रुपये कमवाए, जिससे युवक उनके झांसे में आ गया और अपने लाखों रुपये गंवा दिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
पुलिस को शिकायत देकर दीप सिंह निवासी गांव कर्मचंद पत्ती मेहराज ने बताया कि बीती 28 मार्च 2025 को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। सामने से फोन पर बात करने वाली एक युवती थी। जिसने उसे झांसा दिया कि वह घर पर ही बैठकर पैसे कमाना चाहते है, तो वह उनका वाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर ले।
पीड़ित ने बताया कि वह पैसे के लालच में आकर उक्त लोगों का वाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर लिया। जिसके बाद शातिर ठगों ने उसे गूगल पर रिव्यू करने का टास्क दिया। पीड़ित के अनुसार उसने गूगल पर 4 बार रिव्यू किया। जिसके बाद उन्होंने उसके बैंक खाते में 200 रुपये ट्रांसफर कर दिए। अब युवक को ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया।
युवक से कहा गया कि आप प्रीपेड टास्क करें, जिस पर आपको ओर मुनाफा मिलेगा। जिसके बाद पीड़ित को उन्हें 1 हजार रुपये उन्हें ट्रांसफर करने के लिए कहां। जिसके बाद पीड़ित ने 1000 की वजह 1200 रुपये ट्रांसफर कर दिए। युवक को ऑनलाइन मुनाफा होते दिखाया जा रहा था।
जिसके बाद साइबर ठगो ने 28 मार्च से लेकर 10 अप्रैल 2025 तक उसके एसबीआई के बैंक खाते से 10 लाख 94 हजार 723 और एचडीएफसी बैंक खाते से 2 लाख 24 हजार 900 रुपये यानि कुल 13 लाख 19 हजार 623 रुपये उसके बैंक खाते से निकल चुके थे।
पीड़ित युवक उक्त साइबर ठगी का पता बैंक खातों से पैसे निकलने के बाद चला,तब तक वह अपने पैसे गवां चुका था। जिसके बाद पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी है।
बठिंडा के साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जिस अकाउंट में रकम गई है, उसकी जानकारी निकालकर आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
साइबर क्राइम पुलिस की अपील, न आएं किसी तरह से बहकावे में
साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के किसी भी झांसे में आकर कोई भी गलत कदम न उठाएं जिससे उन्हें भविष्य में परेशानी झेलनी पड़े।
बहुत से इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म या वेबसाइट्स पर इस तरह के भ्रामक विज्ञापन देखने को मिलते हैं और उनपर विश्वास न करें। यदि आपको लगता कि आपके साथ कहीं कुछ गलत हो रहा है, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि आप किसी बड़ी धोखाधड़ी या फिर अपराध का शिकार होने से बच सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।