Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: यूपी बोर्ड की फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों के नंबर बढ़ाने का प्रयास, गिरफ्तार

    Updated: Fri, 09 May 2025 09:47 PM (IST)

    Cyber Crime in UP उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के एक अधिकारी ने तीन दिन पहले ई-मेल के माध्यम से साइबर थाने में फर्जीवाड़ा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था माध्यमिक शिक्षा परिषद की फर्जी वेबसाइट बनाकर परिणाम तैयार करने वाली संस्था को ई-मेल भेजा गया।

    Hero Image
    Cyber Crime in UP : फर्जीवाड़ा में गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज : कम समय में अधिक रुपये कमाने के चक्कर में एक युवक अनेक युवाओं का भविष्य अंधकार में डालने लगा। उसका काम अधिक दिन तक नहीं चला और शुक्रवार को पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की फर्जी वेबसाइट बनाकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों का नंबर बढ़ाने का प्रयास करने में साइबर थाना पुलिस ने एलनगंज के अभिषेक सोनी को उसके घर के पास से शाम को गिरफ्तार किया। अभिषेक के पास से तीन मोबाइल और चार सिम कार्ड बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह फर्जीवाड़ा कम समय में अधिक रुपये कमाने के चक्कर में उसने किया था। माध्यमिक शिक्षा परिषद के एक अधिकारी ने तीन दिन पहले ई-मेल के माध्यम से साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की फर्जी वेबसाइट बनाकर परिणाम तैयार करने वाली संस्था को ई-मेल भेजा गया। इसमें तीन छात्रों के नंबर बढ़वाने की बात कही गई।

    जिस वेबसाइट से ई-मेला भेजा गया था, उसकी गहनता से जांच की गई तो पता चला कि यह फर्जी वेबसाइट है। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मामला गंभीर था, ऐसे में निरीक्षक ओम प्रकाश गौतम के नेतृत्व में सिपाही अतुल त्रिवेदी, प्रदीप कुमार यादव, रूप सिंह और अनुराग यादव को लगाया गया।

    ई-मेल कहां से किया गया था, इस बारे में पता किया गया तो मालूम हुआ कि एलनगंज के रहने वाले अभिषेक सोनी ने यह फर्जीवाड़ा किया है। उसे शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।