Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th Result: सिमुलतला आवासीय विद्यालय का क्या रहा हाल? टॉप 10 में कितने छात्रों ने पाई सफलता

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 06:38 PM (IST)

    जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 10 छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में राज्य स्तरीय टॉप 10 की सूची में स्थान प्राप्त किया है। रोहित कुमार ने 487 अंक (97.40%) के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि अन्य छात्र-छात्राएं सातवें आठवें और नौवें स्थान पर रहे। बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि हमलोग रिजल्ट से पूरी तरह खुश नहीं है।

    Hero Image
    सिमुलतला विद्यालय का प्रदर्शन रहा खराब (जागरण)

    संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। Jamui News: सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 10 छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड द्वारा जारी राज्य स्तरीय टॉप 10 के 123 परीक्षार्थियों की लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। हालांकि इस विद्यालय के बच्चे पहले एवं दूसरे स्थान में जगह नहीं बना पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र रोहित कुमार जो मूल से शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत परसोबीघा गांव का निवासी है। रोहित कुमार ने 487 अंक (97.40 प्रतिशत) के साथ कुल पांच छात्र-छात्राओं के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

    अरवल जिले के फतेहपुर संडा निवासी छात्रा नेहा कुमारी, कटिहार जिले के प्राणपुर के बुद्धनगर के परसा निवासी तनय भार्गव ने 96.60 प्रतिशत अंक के साथ कुल 483 अंक लाकर टाप टेन के जारी सूची में 14 छात्रों के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहे।

    समस्तीपुर जिले के असीनचक, मथुरापुर निवासी नव ज्योति और बिहारशरीफ जिले के इमामगंज के सोहसराय के रुही गांव निवासी अनिशा भारती ने 96.40 प्रतिशत अंक के साथ कुल 482 अंक लाकर 13 छात्र-छात्राओं के साथ आठवें स्थान पर रहे।

    हिरौलिया, चिरैया, पूर्वी चंपारण के छात्र अनुपम कुमार, चौरी मठिया दाउदनगर औरंगाबाद की शिवांजलि कुमारी, पूर्वी चंपारण के अरेराज की शिवांगी राज, पटना जिले के मसौडी के रैवान की रानी कुमारी और अरवल जिले के थाना कारपी, पोस्ट नरजा, गांव कुर्रे के अमरेश कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर टाप टेन के लिस्ट में संयुक्त रूप से 27 छात्र - छात्राओं के साथ नौवें स्थान पर रहे।

    हमारे बच्चे मेधावी है। परिणाम से खुश नहीं हूं। बच्चों का परिणाम और अच्छा होगा जब अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों से हमारे बच्चों की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन हो। सुनील कुमार, प्रभारी प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई।

    नवगछिया अनुमंडल का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं

    नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड सहित नवगछिया के विभिन्न गांव के छात्र-छात्राए हैं। इस बार जिला एवं राज्य स्तर पर मैट्रिक परीक्षा में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।

    लेकिन यहां पर छात्रों ने स्कूल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है जानकारी के अनुसार आंगबाडी सेविका सत्यभामा देवी व कपिलदेव शर्मा ग्राम अजमाबाद (छट्ठू सिंह टोला)की पुत्री अनुप्रिया कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में अपने विद्यालय संत विनोबा उच्च माध्यमिक विद्यालय में 458अंक लाकर विद्यालय टाॅपर बन कर अपने परिवार व मान बढाया।मुखिया अश्विनी कुमार ने अनुप्रिया को शुभकामना दिया।

    वहीं इसी विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्तर से 439 नंबर लाकर टोला सेवक राजकुमार रजक भतीजा रजनीश राज ने स्कूल टॉपर में 439 अंक प्राप्त किया है। इस मौके पर विद्यालय प्रशासन के साथ-साथ परिजनों ने छात्रों कोशुभकामनाएं दी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Out, 82.11 फीसदी छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

    Bihar Board 10th Result Declared: साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने मैट्रिक में किया टॉप, नतीजे घोषित