Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jamui में आया एक और Serial Kisser: नाबालिग के साथ दिनदहाड़े सड़क पर गंदी हरकत; अब तक दो युवक गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 10:43 AM (IST)

    जमुई सदर अस्पताल में एक महिला कर्मचारी से जबरन किस करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रविवार को झाझा शहर के एक मोहल्ले में सेम नेचर की दूसरी घट गई है। दिनदहाड़े एक तरह की दो घटना से महिलाएं और लड़कियां डरी हुई है।

    Hero Image
    महिला और नाबालिग लड़की को जबरन किस करने पर दो युवक गिरफ्तार

    जमुई, जागरण संवाददाता। जमुई (Jamui) में इन दिनों महिलाओं को सीरियल किसर का खौफ सता रहा है। ये सीरियल किसर कहीं से भी आते हैं और गंदी हरकत कर फरार हो जाते हैं। पिछले एक हफ्ते के दौरान ऐसी दो घटनाएं सामने आ चुकी है। पिछले हफ्ते जमुई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) में एक महिला कर्मचारी से जबरन किस करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रविवार को झाझा शहर के एक मोहल्ले में सेम नेचर की दूसरी घट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि 19 मार्च रविवार की दोपहर एक बजे एक नाबालिग लड़की अपने घर के सामने काम कर रही थी। इसी दौरान मोहल्ले का एक युवक आया और उससे छेड़खानी करने लगा। नाबालिग ने विरोध किया तो युवक उस जबरन किस कर भाग गया। नाबालिग लड़की ने तुरंत इसकी सूचना स्वजन को दी। इस मामले को लेकर पिता ने झाझा थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

    अस्पताल परिसर में महिला स्वास्थ्यकर्मी से अश्लीलता

    वहीं, एक सप्ताह पूर्व जमुई सदर अस्पताल परिसर में फोन पर बात कर रही एक महिला कर्मचारी को जबरन किस करने का एक और मामला सामने आया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें एक युवक अस्पताल परिसर की दीवार अंदर प्रवेश करता है और महिला के पीछे से जाकर जबरन किस कर लेता है। इस घटना के बाद पूरे जिले में दहशत फैल गई।

    सीसीटीवी के आधार पर पकड़ाया युवक

    पुलिस लगातार आरोपित की तलाश कर रही थी, लेकिन उसकी पहचना नहीं हो पा रही थी। शनिवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। किस करने वाला आरोपित युवक पुरानी बाजार का मु फैयाज अंसारी है। हालांकि, जिले में दिनदहाड़े एक तरह की दो घटना से महिलाएं और लड़कियां डरी हुई है।