Jamui में आया एक और Serial Kisser: नाबालिग के साथ दिनदहाड़े सड़क पर गंदी हरकत; अब तक दो युवक गिरफ्तार
जमुई सदर अस्पताल में एक महिला कर्मचारी से जबरन किस करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रविवार को झाझा शहर के एक मोहल्ले में सेम नेचर की दूसरी घट गई है। दिनदहाड़े एक तरह की दो घटना से महिलाएं और लड़कियां डरी हुई है।