Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद की पांच पंचायतों में बनेगें विवाह भवन, जीविका दीदी संभालेंगी कैंटीन की जिम्मेदारी

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 09:09 PM (IST)

    जहानाबाद के पांच पंचायतों में विवाह भवन बनाए जाएंगे जिससे ग्रामीणों को कम शुल्क पर शादी करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आधारशिला रखेंगे। प्रत्येक भवन पर पांच लाख रुपये खर्च होंगे। गरीबों के लिए शहर जैसे विवाह भवन में शादी करने का सपना अब पूरा होगा जहाँ जीविका दीदी द्वारा संचालित कैंटीन में किफायती दर पर भोजन मिलेगा।

    Hero Image
    जिले की पांच पंचायतों में बनेगें विवाह भवन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। अब गांव में भी लोगों को विवाह भवन में अपने बच्चों की शादी करने का अवसर मिलेगा। यह व्यवस्था सरकार द्वारा काफी कम शुल्क पर लोगों को मिलने जा रहा है।

    जिले के पांच पंचायतों में एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ऑनलाइन तरीके से इसकी आधारशिला रखी जाएगी। एक स्थान पर विवाह भवन के निर्माण में पांच लख रुपए खर्च होंगे। चयनित पांचों पंचायत में राशि भी आवंटित कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के मखदुमपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत पुनहदा, मोदनगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत ओकरी और बंधुगंज तथा काको प्रखंड के खालिसपुर और अमथुया पंचायत में विवाह भवन के निर्माण को लेकर बुधवार को आधारशिला रखी जाएगी।

    गांव के गरीब परिवार के लोग जो हमेशा शहर के तर्ज पर विवाह भवन में अपने बेटे बेटियों की शादी करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन अधिक किराया होने के कारण वे अपनी इच्छाओं को दबा कर रखने को मजबूर रहते हैं, लेकिन यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से उनके अरमान भी पूरे होंगे।

    हालांकि इसके लिए कितना किराया देना होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह काफी मामूली होगा। ताकि गरीब परिवार के लोग भी आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

    किफायती दर पर मिलेगा खाना

    इसमें खानपान की व्यवस्था काफी सस्ते दर पर उपलब्ध होंगे। किसी भी विवाह समारोह में खानपान की जिम्मेदारी जीविका दीदी संभालेगी। जीविका दीदी की यहां कैंटीन संचालित रहेगी, जिसमें प्रति थाली मात्र 25 रुपए लिए जाएंगे, जो निश्चित हीं इस महंगाई में काफी सस्ता होगा।

    इस तरह से यह व्यवस्था एक ओर जहां गरीब परिवार की शादी विवाह के उत्सव को आसान करेगा वही जीविका दीदी एक और नए रोजगार से जुड़ेगी। जिन पंचायतों में यह व्यवस्था लागू होने जा रहा है, वहां हर्ष का वातावरण कायम है।

    ओकरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विभूति शर्मा ने बताया कि शिलान्यास को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। इस मौके पर समारोह भी आयोजित होंगे जिसमें मुखिया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के लोग भी शामिल रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- गोपालगंज से दिल्ली, सूरत और वाराणसी का सफर आसान, थावे जंक्शन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस शुरू

    यह भी पढ़ें- रेलवे ने बिहारवासियों को दिया दीवाली गिफ्ट, नई रेल लाइन से मगध और शाहाबाद क्षेत्र को मिलेगी नई गति