Ration Card e-KYC: राशनकार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 31 मार्च से पहले कर लें यह काम; वरना नहीं मिलेगा राशन
जन वितरण प्रणाली के राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए आधार संख्या की सीडिंग अनिवार्य कर दी गई है। वहीं जहानाबाद जिले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी द्वारा बताया गया कि जिले में 188550 लाभुकों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराया गया है। डीएम ने सभी राशन कार्डधारियों से अनुरोध किया है कि राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य की आधार सीडिंग 31 मार्च तक जरूर करा लें।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Ration Card e-kyc: जन वितरण प्रणाली के राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए आधार संख्या की सीडिंग अनिवार्य है। 31 मार्च 2025 तक सीडिंग के लिए अवधि विस्तार किया गया है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने जिले में लंबित ई-केवाईसी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा सभी आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ की।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी द्वारा बताया गया कि जिले में 1,88,550 लाभुकों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराया गया है। जिला पदाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों में विशेष शिविर आयोजित करते हुए ई-केवाईसी पूर्ण कराने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें।
समीक्षा बैठक करतीं डीएम अलंकृता पांडेय। (फोटो जागरण)
सभी मार्केटिंग ऑफिसर्स को सख्त निर्देश दिया गया क्षेत्र में भ्रमण करते हुए इस कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कोई भी लाभुक खाद्यान्न के लाभ से वंचित न होने पाए। डीएम ने जिले के सभी राशन कार्डधारियों से अनुरोध किया कि अपने राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य की आधार सीडिंग 31 मार्च तक जरूर करा लें।
देश के किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संधारित ई-पास मशीन के माध्यम से निःशुल्क आधार सीडिंग करा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त फेशियल ई-केवाईसी की सुविधा भी आरंभ कर दी गई है, कोई भी लाभुक अपने मोबाइल से किसी भी स्थान से मेरा-ई-केवाईसी एप तथा AadhaarFaceRD एप के माध्यम से अपना ई-केवाईसी कर सकते हैं।
आधार सीडिंग नहीं कराने पर सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड से एक अप्रैल 2025 के प्रभाव से काटने की कार्रवाई की जाएगी और ऐसे सदस्यों को खाद्यान्न का लाभ नहीं दिया जाएगा।
राशन दुकानदार ग्राहकों का 31 तक करें ई-केवाइसी, नहीं तो आवंटन होगा बंद
वहीं, दूसरी ओर पटना सिटी में अनुमंडलाधिकारी सत्यम सहाय ने शुक्रवार को दनियावां, खुसरूपुर, फतुहा के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों और अनुभाजन विभाग के मार्केटिंग ऑफिसरों के साथ गुलजारबाग स्टेडियम स्थित सभागार में बैठक की।
उन्होंने दो निर्देश दिया कि 20 मार्च तक सभी ग्राहकों का ई-केवाईसी कर लें। 31 मार्च तक जिन ग्राहकों का ई-केवाईसी नहीं होगा, उनके राशन का आवंटन बंद हो जाएगा। इसकी जवाबदेही संबंधित दुकानदार एवं अधिकारी की होगी।
एसडीओ ने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के नए आदेश के आलोक में इस निर्देश का सख्ती से पालन करें। ई-केवाईसी कार्य को तेजी से निष्पादित करने के लिए एक टीम गठित की गयी है।
इस टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड स्टाक पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को शामिल किया गया। यह टीम हर दिन विकास मित्र एवं पंचायत सचिव के माध्यम से लाभार्थियों का घर-घर ई-केवाईसी कराएगी।
एसडीओ ने कहा कि जिनका ई-केवाईसी अंगुली, नेत्र और चेहरा से नहीं हो रहा है, वैसे लाभुकों की सूची बनाएं। यह सूची विभाग भेजी जाएगी। ई-केवाइसी संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन एसडीएम पटना सिटी को प्रेषित करें।
यह भी पढ़ें-
Ration Card Ekyc: 7.55 लाख लोगों का नाम राशन से कटेगा! 31 मार्च है ई-केवाईसी की लास्ट डेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।