Jehanabad News: जहानाबाद में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? 10 मकानों को तोड़कर गिराया; इलाके में हड़कंप
Jehanabad News जहानाबाद के सुखदेव प्रसाद वर्मा उच्च विद्यालय टेहटा के मुख्य दरवाजे के पास से प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को हटा दिया है। यह कार्रवाई छात्रों और राहगीरों की परेशानियों को दूर करने के लिए की गई थी। स्कूल के प्रधान अध्यापक ने पहले ही अंचलाधिकारी से अतिक्रमण हटाने की शिकायत की थी। अंचलाधिकारी राजीव कुमार उपाध्याय ने अतिक्रमण वाद चलाया और गुरुवार को अतिक्रमण हटा दिया गया।

संवाद सूत्र, मखदुमपुर(जहानाबाद)। Jehanabad News: जहानाबाद के
पटना के दानापुर में चला बुलडोजर
नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को दानापुर के नेहरूपथ के दक्षिणी सर्विस लेन आरपीएस मोड़ से शुरू होकर सगुना मोड़ एवं उतरी सर्विस लेन में सगुना से अभियंतानगर तक अभियान चला। इस दौरान सड़क पर व्याप्त स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। टीम को पहुंचते ही अतिक्रमणकारियो में अफरातफरी मच गई।
इस क्रम में अतिक्रमण करने वालों से करीब 60 हजार रूपये दंड स्वरूप वसूले गए। कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह, नगर प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार समेत कर्मी मौजूद रहे।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्धेश्य दानापुर को अतिक्रमण मुक्त करना है। इसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व उत्सव हाल के व्यवस्थापकों से पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही।
सारण के मशरक प्रखंड में चला बुलडोजर
सारण के मशरक प्रखंड प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया गया। पुलिस प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए अतिक्रमण हटवाया। छपरा न्यायालय के आदेश पर मशरक सीओ सुमंत कुमार एवं थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वर्षों से अवैध कब्जा जमाने वाले अतिक्रमणकारी को वहां से हटा दिया।
पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर एक करकटनुमा घर को तोड़ा और कब्जा किए गए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। उक्त जमीन पर कई वर्षो से हंसापीर गांव के रामपृत राय द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था। सीओ सुमंत कुमार ने कहा कि अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्रशासन का बुलडोजर चलता रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।