Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jehanabad News: जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे; मासूम समेत 2 की मौत

    Updated: Sun, 04 May 2025 05:15 PM (IST)

    Jehanabad Road Accident गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर में ट्रक और कार की टक्कर में जहानाबाद के सरमा गांव के नंदकिशोर शर्मा और एक 13 महीने के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की खबर से सरमा गांव में शोक की लहर है।

    Hero Image
    जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, घोसी (जहानाबाद)।  बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघावा सरकारी स्कूल के समीप रविवार की सुबह ट्रक एवं कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में घोसी थाना क्षेत्र के सरमा गांव के एक युवक की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के मौत की खबर सुनते ही सरमा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक सरमा गांव के नंदकिशोर शर्मा उर्फ सोनू शर्मा उम्र करीब 35 वर्ष बताए जा रहे हैं। 

    घोसी थाना क्षेत्र के सरमा गांव के मृतक कार चालक नंदकिशोर शर्मा उर्फ सोनू शर्मा। (फाइल फोटो)

    बताया जाता है कि नंदकिशोर शर्मा गोरखपुर से अपने सगे सम्बन्धियों के साथ कार पर सवार होकर जहानाबाद आ रहे थे।

    तभी गोपालगंज जिला अन्तर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघावा सरकारी स्कूल के समीप विपरीत दिशा से जा रहा ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई।

    13 महीने के मासूम की भी हुई मौत

    जिसमें सरमा गांव के नंदकिशोर शर्मा उर्फ सोनू शर्मा एवं शकुराबाद थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव का एक करीब 13 माह के बच्चा चेतन नारायण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    जबकि गया जिला अन्तर्गत टेकारी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के सास मंजु देवी उम्र करीब 50 वर्ष, साली आकांक्षा कुमारी उम्र करीब 20 वर्ष एवं साली नौगढ़ गांव कोमल कुमारी उम्र करीब 25 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं।

    मृतक बच्चा चेतन नारायण उम्र करीब 13 माह कोमल कुमारी का पुत्र बताया जाता है। बताया जाता है कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल हो गया है।

    घायलों का चल रहा इलाज

    आसपास के ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना 112 नंबर वाहन के पुलिस को दिया गया। सूचना पाकर 112 नंबर वाहन के पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी व्यक्ति को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया।

    जहां प्राथमिक उपचार करने के पश्चात गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज कराने हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज में रेफर कर दिया गया है।

    बताया जाता है कि मृतक स्वयं कार चला रहा था और 6 मई 2025 को उसके ममेरी बहन के तिलक कार्यक्रम समारोह में शामिल होना था। नंदकिशोर शर्मा उर्फ सोनू शर्मा के मौत की सूचना पाकर सरमा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

    बताया जाता है कि मृतक के शव को गोपालगंज में ही पोस्टमार्टम कराया गया है और मृतक के शव को लाने के लिए सरमा गांव के लोग गोपालगंज पहुंच गए हैं और शव को लेकर गोपालगंज से सरमा गांव के लिए वाहन से चल दिए हैं।

    ट्रक एवं कार के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। मृतक के स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

    यह भी पढ़ें-

    Saharsa News: सहरसा में इंजन शंटिंग के दौरान गिरे 2 रेलकर्मी, एक का हाथ कटा, दूसरे का पैर हुआ फ्रैक्चर

    Sitamarhi News: सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर में 3 लोगों की मौत