Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अरवल-पटना की सीमा से 5 फर्जी खनन अधिकारी गिरफ्तार, ट्रक ड्राइवरों से कर रहे थे वसूली

    अरवल और पटना की सीमा पर कोरियम गांव के पास बने अस्थाई बैरियर से अरवल पुलिस ने पांच फर्जी खनन पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। ये लोग पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर ट्रक चालकों को जांच के नाम पर डरा-धमका कर अवैध वसूली करते थे। गिरफ्तार आरोपितों में एक अरवल और चार पटना जिले के निवासी हैं। पुलिस इन पांचों आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

    By Dheeraj kumarEdited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 24 Mar 2025 10:55 PM (IST)
    Hero Image
    अरवल-पटना की सीमा से 5 फर्जी खनन अधिकारी गिरफ्तार। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, अरवल। अरवल और पटना की सीमा पर कोरियम गांव के पास बने अस्थाई बैरियर से अरवल पुलिस ने पांच फर्जी खनन पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है।

    ये लोग पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर ट्रक चालकों को जांच के नाम पर डरा-धमका कर अवैध वसूली करते थे। इनके पास से एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो जब्त की गई है।

    एक अरवल और चार पटना जिले के है निवासी

    गिरफ्तार आरोपितों में एक अरवल और चार पटना जिले के निवासी हैं। इनमें दुल्हिन बाजार के भिमनीचक निवासी हर्ष कुमार, नौबतपुर के जफरा भवन निवासी गोलू कुमार, पालीगंज के कंसोपुर निवासी लवकुश कुमार एवं शिवम कुमार, कलेर के हृदयचक निवासी कन्हैया कुमार शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने जब्त किया वाहन। 

    फर्जी खनन अधिकारी बनकर ये लोग कई महीनों से ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। ये लोग अब तक दर्जनों ट्रक चालकों को निशाना बना चुके हैं। पुलिस इन पांचों आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

    फर्जी खनन अधिकारी बनकर ट्रक चालकों से कर रहे थे वसूली

    थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि अरवल-पटना की सीमा पर कोरियम गांव के पास वाहनों की जांच के लिए बैरियर लगा है, जहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी खनन पदाधिकारी बनकर ट्रक चालकों से जांच के नाम पर अवैध वसूली करते थे। ये लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई दिनों से यह कार्य कर रहे थे।

    ट्रक चालक ओवरलोडिंग या कागजात में कमी के चलते आसानी से रुपये दे दिया करते थे। सोमवार को सोन नदी से बालू लोडकर ट्रक चालक पटना की ओर जा रहे थे, तभी कोरियम गांव के पास इन लोगों ने ट्रक को रोका और खुद को माइनिंग अफसर बताकर दस हजार रुपये वसूल लिए।

    पुलिस ने पांचों को किया गिरफ्तार

    चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक पटना-बिहटा के पैनाल गांव निवासी दीपक कुमार को दी। दीपक कुमार ने सदर थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत पहुंची और पांचों को गिरफ्तार कर लिया। सभी पर फर्जी अधिकारी बनकर रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज किया गया है।

    खनन विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग से किसी को जांच के लिए नहीं भेजा गया था। गिरफ्तार सभी आरोपितों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें-

    'बुकिंग क्लर्क बनोगे' कहकर ठग लिए 100 करोड़! ट्रेन में धराए 3 युवक तो खुला फर्जीवाड़ा, यूपी से 2 गिरफ्तार

    MTS Exam फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार, पुलिस ने उगलवाए कई चौंकाने वाले राज