Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MTS Exam फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार, पुलिस ने उगलवाए कई चौंकाने वाले राज

    गिरफ्तार सरगना रोशन कुमार उर्फ रोशन मुखिया नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र इतासंग गांव का रहने वाला है। उसका साथी राहुल राज जो फर्जीवाड़े में आर्थिक मदद करता था वह भी नालंदा जिले के ही नूरसराई थाना क्षेत्र के केवाईडीह गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप तीन मोबाइल चार फर्जी प्रमाण पत्र 16 एग्रीमेंट पेपर समेत अन्य सामान बरामद किया है।

    By Rajeev Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 21 Mar 2025 07:04 PM (IST)
    Hero Image
    एमटीएस परीक्षा का मास्टरमाइंड दबोचा गया (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Purnia News: नवंबर 2024 को कर्मचारी चयन आयोग, मध्य क्षेत्र प्रयागराज द्वारा शहर के गुलाबबाग स्थित केंद्र पर आयोजित एमटीएस की परीक्षा में फर्जीवाड़े के सरगना को साथी समेत  पूर्णिया पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी पटना से हुई है। अब दोनों से कड़ाई से पूछताछ जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैपटॉप, मोबाइल, एग्रीमेंट पेपर समेत कई संदिग्ध सामान बरामद

    गिरफ्तार सरगना रोशन कुमार उर्फ रोशन मुखिया नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र इतासंग गांव का रहने वाला है। उसका साथी राहुल राज जो फर्जीवाड़े में आर्थिक मदद करता था, वह भी नालंदा जिले के ही नूरसराई थाना क्षेत्र के केवाईडीह गांव का रहने वाला है।

    गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, तीन मोबाइल, चार फर्जी प्रमाण पत्र, 16 एग्रीमेंट पेपर व एक यूएसबी पोर्ट समेत अन्य सामान बरामद किया है।

    पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने आरोपितों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गुलाबबाग केंद्र पर चल रही परीक्षा के दौरान पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इसमें एक गिरोह द्वारा सेटिंग के जरिए फर्जी परीक्षार्थी को बैठाकर वास्तविक परीक्षार्थी को पास कराते हैं।

    साथ ही इस एवज में मोटी रकम वसूली जाती है। इस सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने वहां छापेमारी की थी और 12 फर्जी परीक्षार्थी समेत कुल 31 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। साइबर थाना में इस संबंध की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आयी कि इस गिरोह का सरगना रोशन कुमार उर्फ रोशन मुखिया है और उसका मुख्य साथी राहुल राज है।

    पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी

    पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई थी और आरोपितों के घर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था। इसी क्रम में पुलिस को यह सूचना मिली कि दोनों फरार आरोपितों द्वारा पटना व सहरसा में अलग-अलग केंद्र खोल रेलवे की एएमटी की होने वाली परीक्षा में एमटीएस परीक्षा की तर्ज पर ही फर्जीवाड़ा कर रहा है। पटना में आरोपितों की गिरफ्तारी व उसके पास से बरामद सामग्रियों से इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है।

    पुलिस ने आरोपितों के पास से कई एग्रीमेंट पेपर, प्रमाण पत्र व दस-दस लाख का चेक भी बरामद किया है, जो आरोपितों ने रेलवे की परीक्षा के लिए छात्रों से लिया है। एसपी ने बताया कि इस कार्य में आरोपितों के साथ दो-तीन और लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान भी हो चुकी है।

    साथ ही उन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी में साइबर थाना के पुनि नीरज कुमार व डीआइयू की टीम की अहम भूमिका रही है।