Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jehanabad News: महज 5 रुपये के लिए ले ली बुजर्ग की जान, घंटों तक जाम रहा नेशनल हाइवे

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:31 PM (IST)

    जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र में सब्जी विक्रेता 70 वर्षीय मौसिन आलम की पांच रुपये के विवाद में हत्या कर दी गई। बाजार समिति के एजेंट विक्की पटेल ने किसान से 15 रुपये मांगे थे लेकिन किसान ने 10 रुपये ही दिए। इसी बात पर गुस्साए एजेंट ने किसान के सीने पर मुक्का मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

    Hero Image
    महज 5 रुपये के लिए ले ली बुजर्ग की जान। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। काको थाना क्षेत्र में महज पांच रुपये के लिए एक किसान की बाजार के एजेंट ने हत्या कर दी। किसान पहचान काको थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव निवासी 70 वर्षीय मौसिन आलम के रूप में हुई।

    वृद्ध किसान सब्जी की खेती करते थे । रोज अपने खेत से सब्जी तोड़कर काको बाजार में बेचने आते थे। इसके एवज में बाजार समिति के एजेंट किसान से चुंगी वसूली करते थे।

    बुधवार को भी किसान सब्जी बेचने बाजार आए थे, जहां बाजार समिति के एजेंट काको निवासी विक्की पटेल ने किसान से 15 रुपये मांगे। किसान ने 10 रुपये दिए पर वह नहीं माना।

    5 रुपये के लिए दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, गुस्से में एजेंट ने किसान के सीने पर जोर से मुक्का मार दिया, वृद्ध जमीन पर गिर पड़े , फिर उठ नहीं सके। यह देख आरोपित वहां से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास के लोगों ने वृद्ध को उठाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी तो मौत हो चुकी थी। हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जहानाबाद -एकंगरसराय एनएच-33 पर शव रखकर लोगों ने यातायात बाधित कर दिया।

    करीब एक घंटे बाद एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा एवं एसडीपीओ-2 संजीव कुमार की पहल पर जाम हटा। यातायात बाधित रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी।

    एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Madhubani News: जयनगर में गृहस्वामी को बंधक बनाकर लूटपाट, उसके समधी को गोली मारकर किया घायल

    यह भी पढ़ें- Vishwakarma Puja Special: आरा में शान से खड़े हैं 100 साल से ज्यादा पुराने वास्तुशिल्प के नमूने