Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: जयनगर में गृहस्वामी को बंधक बनाकर लूटपाट, उसके समधी को गोली मारकर किया घायल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:54 PM (IST)

    Madhubani News देवधा थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान चौक के मोहम्मद मोमीन के घर में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लूटपाट को अंजाम दिया। घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे बदमाशों ने फायरिंग कर गृहस्वामी के समधी इकबाल अहमद (45)को जख्मी कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर एसडीपीओ व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

    Hero Image
    लूटपाट की घटना की जांच करते पुलिस अधिकारी। जागरण

     संवाद सहयोगी, जयनगर (मधुबनी)। Madhubani News: देवधा थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान चौक के समीप बीती रात अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर घर का ताला तोड़ कर गृहस्वामी को बंधक बना कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में अपराधियों के द्वारा फायरिंग में गृहस्वामी का समधी इकबाल अहमद (45)के गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही जयनगर एसडीपीओ राघव दयाल, थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। गृहस्वामी मोहम्मद मोमीन और उसकी पत्नी बेबी खातून और दो पुत्री के साथ घर में सो रही थी।

    इसी क्रम में एक दर्जन से अधिक नकाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने घर के मुख्य गेट पर लगे ग्रिल का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश कर गृहस्वामी मोहम्मद मोमीन को हथियार के बल पर शौचालय में बंद कर दिया एवं घर में मौजूद गृहस्वामी की पत्नी बेबी खातून और दो पुत्री को हथियार के बल पर घर में गोदरेज और आलमारी की चाबी मांगी।

    बेबी खातून ने अपराधियों के पास मौजूद हथियार को देख सभी जगह को दिखाते हुए जान की गुहार लगाई। अपराधियों ने घर में घंटों लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इसी क्रम में घटना की सूचना मिलते ही घर के पास गृहस्वामी का समधी इकबाल अहमद और ग्रामीण घटनास्थल के पास पहुंचा तो देखा की आधा दर्जन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने तलवार और हथियार लेकर गेट के पास मौजूद था।

    इकबाल अहमद घर में जाने की कोशिश कर रहा था कि अपराधियों ने करीब पांच फायरिंग की। जिससे इकबाल अहमद के गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    जहां प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई। घटना को लेकर एसएसबी स्वान दस्ता के मदद से जगह-जगह जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया।