Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पहले दरोगा का काटा कान, फिर अपनी ही टीम पर किया हमला; अब पत्नी को प्रताड़ित करने पर जवान को मिली ये सजा

    Updated: Tue, 09 Jul 2024 10:26 PM (IST)

    Bihar News पत्नी को प्रताड़ित करना बिहार पुलिस के एक जवान को महंगा पड़ गया है। एसपी ने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया है। जवान के खिलाफ 11 जून को थाना में केस दर्ज हुआ था। पत्नी ने परेशान होकर प्राथमिकी कराई थी। उसने पति पर अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था। अब इस मामले में एक्शन हुआ है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, अरवल। Bihar Crime News एसपी राजेंद्र कुमार भील ने जिला पुलिस बल के जवान अभिषेक भारद्वाज को निलंबित कर दिया है। निलंबित जवान पुलिस लाइन की परिवहन शाखा में कार्यरत था। अभिषेक की पत्नी ने एसपी से मिलकर पति की प्रताड़ना की शिकायत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व पत्नी नेहा सिंह ने 11 जून को पति के खिलाफ सारण जिले के कोपा थाने केस दर्ज कराया था। तब जवान की तैनाती सारण जिले में ही थी। पत्नी ने पति पर अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था।

    नेहा सिंह के अनुसार, पति के द्वारा दहेज स्वरूप पांच लाख रुपये और बुलेट बाइक मांगी जा रही थी। विरोध करने पर प्रताड़ित किया जाता था।

    सारण से अरवल तबादला होने पर वह एक लड़की को अपने साथ रखने लगा। विरोध करने पर मारपीट करता था। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जवान को निलंबित करते हुए एसडीपीओ कृति कमल को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है।

    जवान पर दरोगा का कान काटने का भी आरोप 

    एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए सारण जिले के कोप पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है। जवान अभिषेक भारद्वाज पर पुलिस पर हमला करने और दरोगा का कान काटने का भी मामला सारण जिले के कोपा थाने में दर्ज है। दरोगा सुनील कुमार ठाकुर के बयान पर केस किया गया था।

    कोपा थाना क्षेत्र के सम्होता गांव में विकास सिंह के मुर्गी फार्म में ट्रक से शराब उतारने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी, जिसमें आरोपित जवान भी शामिल था।

    शराब तस्करों के साथ मिलकर उसने अपनी ही पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें कई जवान जख्मी हो गए थे। दरोगा ने अभिषेक भारद्वाज को पकड़ लिया था, जिसके बाद अभिषेक ने दरोगा पर धारदार हथियार से हमला करते हुए फरार हो गया था। हमले में दरोगा का कान कट गया था।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Crime News: Bhagalpur DM के फर्जी फेसबुक अकाउंट से 20 हजार की ठगी, सीआरपीएफ जवान बनकर लगाया चूना

    Rajdhani Express: राजधानी एक्सप्रेस में बेडरोल का पैकेट खोलते ही चौंक गए यात्री, जमकर काटा बवाल; ये है मामला