शीतलहर का कहर: आठवीं तक के बच्चों की कक्षाएं 27 तक बंद, 9वीं-12वीं की कक्षाओं की टाइमिंग बदली
जहानाबाद में शीतलहर के प्रकोप के कारण आठवीं तक के सभी स्कूलों को 27 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है। नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं अब बदले हुए समय पर चल ...और पढ़ें

जहानाबाद में आठवीं तक के बच्चों की कक्षाएं 27 तक बंद। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने आठवीं तक के बच्चों की कक्षाओं को पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्देश दिया है। निर्देश में यह उल्लेख किया गया है कि 9वीं से ऊपर तक के बच्चों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक संचालित होगी।
यह नियम 27 दिसंबर तक लागू रहेगा। उसके बाद ठंड की स्थिति का अवलोकन कर नया आदेश जारी किया जाएगा। यह आदेश सभी सरकारी और निजी विद्यालय के संचालकों को मनाना अनिवार्य होगा।
शीतलहर की चपेट में पूरा शहर
बताते चले कि इन दिनों जिला पूरी तरह से शीतलहरी की चपेट में है। पूरे दिन कुहासे का प्रभाव रहता है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है।
ठंड की वजह से पूरी तरह से बंद कर दी गई कक्षाएं
हालांकि पहले सभी कक्षाएं 10 बजे से प्रारंभ करने का आदेश दिया गया था। लेकिन ठंड में और वृद्धि होने के बाद छोटे बच्चों की कक्षाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- गया में फर्जी डीटीओ बनकर लूट: व्यापारी से 10 हजार छीने, पुलिस ने ईएसआई समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur : नौकरी जाने की आग, खुद को मालिक बताकर फर्नीचर जलाया और ग्रामीणों संग तापने लगा अलाव
यह भी पढ़ें- घने कोहरे का कहर: पटना में दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट, 13 घंटे देरी से चल रही अमृत भारत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।