Bihar Board 10th Topper List: जहानाबाद और अरवल के छात्रों ने लहराया परचम, टॉप टेन में बनाई जगह
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जहानाबाद और अरवल के छह छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई है। जहानाबाद के उत्कर्ष राज ने 485 अंक हासिल कर राज्य भर में पांचवां स्थान प्राप्त किया। अरवल की कोमल कुमारी ने 484 अंक हासिल कर राज्य में 6 वां स्थान प्राप्त किया।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Bihar Board 10th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 82.11 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। टॉप टेन में कुल 123 छात्र-छात्राएं हैं। इसमें 60 लड़कियां और 63 लड़के शामिल हैं।
बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में जहानाबाद और अरवल के छह छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई है।जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड के उच्च विद्यालय के छात्र उत्कर्ष राज ने 485 अंक हासिल कर राज्य भर में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
एसटी हाई स्कूल पितांबरपुर की रिया कुमारी ने 484 अंक हासिल कर राज्य में 6वां स्थान हासिल की है। हाई स्कूल मुरगांव के छात्र उत्कर्ष प्रसाद केशरी ने 482 अंक हासिल कर राज्य में 8 वां स्थान प्राप्त किया।
अरवल जिले के कलेर प्रखंड के आरएनएस हाईस्कूल जमुहारी की छात्रा कोमल कुमारी ने 484 अंक हासिल कर राज्य में 6 वां स्थान प्राप्त किया।
वहीं, यूएचएस हाई स्कूल वेलाव की छात्रा गुड़िया कुमारी ने 483 अंक हासिल कर राज्य भर में 7वां स्थान प्राप्त की। करपी प्रखंड के बी हाईस्कूल शहरतेलपा की छात्रा विभा कुमारी ने 480 अंक प्राप्त कर राज्य में 10 वां स्थान प्राप्त किया।
किसान की बेटी रिया ने लहराया परचम
सुदूर ग्रामीण इलाके के किसान की बगिया में एक ऐसा पुष्प खिला है जो आज पूरे जिले में खुशबू फैला रहा है। यह किसान जिले के मोदनगंज प्रखंड के सुल्तानपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार हैं।
उनकी बेटी रिया कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा में 484 अंक लाकर प्रदेश में छठा स्थान, वहीं जिले में सेकंड टॉपर बनी हैं। इस सफलता से परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी काफी खुश हैं।
संत तुलसीदास उच्च विद्यालय पितंबरपुर की छात्रा रिया कुमारी अपनी सफलता पर बताती है कि माता रिंकू कुमारी घरेलू महिला के बावजूद भी हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करती रही।
परिवार के साथ रिया कुमारी।
खेती किसानी से जुड़े होने के बावजूद भी पिता ने कभी संसाधनों की कमी नहीं होने दी। इसके लिए वह अपने विद्यालय के शिक्षक मुकेश, राकेश, पंकज, आलोक और रवि रंजन के प्रति भी आभार जताया।
रिया का कहना है कि यह सफलता उसे आगे के लक्ष्य तक पहुंचने में काफी मददगार साबित होगी। रिया का उद्देश्य इंजीनियरिंग सेवा में जाने का है। इसके लिए अभी से ही उनके द्वारा तैयारी की रूपरेखा बना ली गई है।
अपनी सफलता पर रिया का कहना है कि विद्यालय के शिक्षकों का सही मार्गदर्शन और माता-पिता का सहयोग इस उत्कृष्ट सफलता का प्रमुख राज है।
इधर किसान पिता अपनी बेटी की सफलता को लेकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि उसकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। बेटी की सपनों को पूरा करने के लिए मुझे जितना मेहनत करना पड़ेगा करूंगा।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।