Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Arwal News: रील बनाने के चक्कर में बुरे फंसे दो युवक, पुलिस ने तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

    By Dheeraj kumarEdited By: Divya Agnihotri
    Updated: Sat, 05 Apr 2025 12:27 PM (IST)

    भोजपुर के दो युवकों का रील बनाने का शौक भारी पड़ गया। मेले में कट्टा लेकर रील बनाने पहुंचे युवक पुलिस को देखकर भागने लगे जिसके बाद दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। युवकों की पहचान अरविंद कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। दोनों बेंगलुरु में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

    Hero Image
    सेल्फी प्वाइंट पर कट्टा लेकर रील बनाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, अरवल। कट्टा लेकर रील बनाने का शौक दो नव युवकों को भारी पड़ गया। अरवल पुलिस ने दोनों को कट्टा के साथ दबोच लिया। थाना क्षेत्र के महुआ बाग में रामनवमी मेला लगा है, जहां सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। शुक्रवार को दो युवक मेले में बने सेल्फी प्वाइंट पर रील बनाने के लिए कट्टा लेकर पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को देखकर भागे युवक

    आंख में काला चश्मा और कमर में कट्टा लगाकर रील बनाने पहुंचे युवक पुलिस को देखकर घबराकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को खदेड़कर दबोच लिया।

    तलाशी में कमर से एक कट्टा बरामद हुआ। युवकों की पहचान भोजपुर जिले के सहार थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव निवासी अयोध्या शर्मा के पुत्र अरविंद कुमार और दिवाली पासवान के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि महुआ बाग रामनवमी मेला में पुलिस बल तैनात किया गया है, पुलिस को देखकर टी-शर्ट पहने दो युवकों ने भागने का प्रयास किया। शक के आधार पर दोनों को पकड़कर तलाशी लेने पर हथियार की बरामदगी हुई।

    रील बनाने के इरादे से कट्टा लेकर पहुंचे

    पूछताछ में अरविंद कुमार ने बताया कि वह कट्टा लेकर मेले में सेल्फी प्वाइंट पर रील बनाने के इरादे से आया था। बरामद कट्टा अभिषेक कुमार का है।

    गिरफ्तार दोनों युवक मित्र हैं। दोनों बेंगलुरु में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे, गत दिनों सहार थाना क्षेत्र के खैरा बाजार में सड़क हादसे में अरविंद के भाई की मौत हो गई, जिसकी सूचना पर वह गांव आया था।

    फिलहाल, अरवल पुलिस भोजपुर पुलिस से संपर्क स्थापित कर दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। मामले की जांच जारी है। दोनों युवकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur: मुश्किल में फंसे करजा थानाध्यक्ष, बालू माफिया से कर रहे थे सांठ-गांठ; डिप्टी CM ने दिए कार्रवाई के आदेश

    Banka News: बांका में अपार आईडी नहीं बनाने पर 26 प्राइवेट स्कूलों पर गिरेगी गाज, रद होगा यू-डाइस कोड