Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बांका में अपार आईडी नहीं बनाने पर 26 प्राइवेट स्कूलों पर गिरेगी गाज, रद होगा यू-डाइस कोड

    बांका जिले के 26 निजी विद्यालयों ने बच्चों के अपार कार्ड बनाने में लापरवाही बरती है। इस पर समग्र शिक्षा डीपीओ राजकुमार राजू ने सख्ती दिखाते हुए इन स्कूलों का यू-डाइस नंबर रद करने का आदेश दिया है। इन स्कूलों में मां गायत्री विद्या मंदिर अमरपुर संगीता सरस्वती शिशु मंदिर अमरपुर आदर्श विद्या निकेतन महादेवपुर अमरपुर आवासीय कीड्स प्ले अमरपुर डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल अमरपुर शामिल हैं।

    By Rahul Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 04 Apr 2025 11:55 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बांका। बच्चों का अपार कार्ड बनाने में सरकारी विद्यालयों का जोर काम कर गया। मगर कई प्राइवेट स्कूल अपने बच्चों का अपार बनाने में लगातार लापरवाही बरत रहे हैं।

    आश्चर्य की बात यह है कि छह महीने बाद भी कई स्कूलों ने इसका काम तक शुरू नहीं किया। इस पर समग्र शिक्षा डीपीओ राजकुमार राजू ने सख्ती का आदेश जारी किया है। उन्होंने जीरो अपार वाले 26 प्राइवेट विद्यालयों को चिह्नित करते हुए, उनका यू-डाइस नंबर रद करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार नहीं होने पर इन विद्यालयों की मान्यता रद करने की अनुशंसा भी शिक्षा विभाग पटना से की जाएगी। दरअसल, डीपीओ एसएसए ने शुक्रवार को एसएसए सभागार में प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक आयोजित की थी।

    बार-बार आदेश के बाद बावजूद कई प्राइवेट स्कूल अपार कार्ड बनाने में जरा भी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इसे विभाग ने गंभीरता से लेते हुए उनका यू-डाइस कोड रद करने की तैयारी शुरु की है।

    इन स्कूलों का रद किया जा रहा यू-डाइस कोड

    जिन प्राइवेट स्कूलों का यू-डाइस कोड रद किया जा रहा है, उसमें मां गायत्री विद्या मंदिर अमरपुर, संगीता सरस्वती शिशु मंदिर अमरपुर, आदर्श विद्या निकेतन महादेवपुर अमरपुर, आवासीय कीड्स प्ले अमरपुर, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल अमरपुर शामिल हैं।

    वहीं, सेंट जोंस स्कूल बांका, आवासीय मंदार पब्लिक स्कूल बांका, आइडियल अलमा स्कूल बांका, आदर्श प्रतियोगिता शिक्षा निकेतन शांतिनगर बांका, हाजी रहमान पब्लिक स्कूल बांका, क्रिएटिव टैलेंट स्कूल कमलडीह, गायत्री विद्या निकेतन श्यामबाजार, सीएसए उच्च विद्यालय साहूपोखर का भी नाम शामिल है।

    वहीं, सेकरेड हर्ट पब्लिक स्कूल नवाडीह चांदन, नेहरू मेमोरियल स्कूल चांदन, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल चांदन, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल सूईया, ज्ञानगंगा विद्यापीठ चांदन, आरती एकेडमी चांदन, लिटिल फ्लावर धोरैया, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल सहदेवा कटोरिया, सरस्वती विद्या मंदिर सातपट्टी शंभुगंज, माई लार्डस एकेडमी शंभूगंज का भी यू-डाइस कोड रद किया जा रहा है।

    बच्चों का अपार कार्ड बनाने में सुस्ती बरतने वाले सरकारी विद्यालय के प्रधानों पर पहले से कार्रवाई हो रही थी। अब वहां स्थिति ठीक है। मगर जिला के कई प्राइवेट स्कूल अभी तक अपने बच्चों का अपार बनाना भी शुरू नहीं किए हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। पटना स्तर से समीक्षा के बाद ही ऐसे पब्लिक स्कूलों का यू डाइस रद करने का आदेश है। राजकुमार राजू, डीपीओ, एसएसए

    यह भी पढ़ें-

    Bihar School News: इस जिले के प्राइवेट स्कूलों को अंतिम चेतावनी, 25 जनवरी तक नहीं किया यह काम तो रजिस्ट्रेशन होगा रद

    Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, सोशल मीडिया पर संभल कर करें पोस्ट