Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, सोशल मीडिया पर संभल कर करें पोस्ट
बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। अब अगर कोई शिक्षक विभागीय नीतियों और कार्यप्रणाली के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने राज्य के सभी डीईओ को पत्र जारी कर इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी शिक्षक को कोई शिकायत हो तो वह टोल-फ्री शिकायत नंबर का प्रयोग करें।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। अब जो शिक्षक विभागीय नीतियों एवं कार्यप्रणाली के विरुद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिप्पणियां करते हुए मिलेंगे उन पर कार्रवाई होगी।
इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने राज्य के सभी डीईओ को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है लगातार देखा जा रहा है कि राज्य के विभिन्न प्राथमिक, मध्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक विभागीय नीतियों एवं कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं।
इसके बाद सार्वजनिक रूप से अनुचित टिप्पणियों एवं वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर रहे हैं। यह आचरण न केवल सेवा नियमों के विरुद्ध है। साथ ही इससे शिक्षा विभाग की गरिमा एवं प्रतिष्ठा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
इसलिए सभी डीईओ को निर्देश दिया जा रहा है कि वे अपने अधीनस्थ सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को यह निर्देशित करें कि वे विभागीय शिकायतों अथवा सुझावों के लिए विभाग द्वारा स्थापित टोल-फ्री शिकायत नंबर का ही प्रयोग करें।
किसी भी परिस्थिति में वे सोशल मीडिया पर विभाग के नीतियों के संबंध में सार्वजनिक रूप से टिप्पणी, वीडियो अपलोड या चैनल संचालित न करें। अगर मॉनिटरिंग के दौरान कोई शिक्षक ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध बिहार सरकारी सेवक आचरण नियमावली के तहत विभागीय कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।