Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दवा के नाम पर बिहार में शराब की सप्लाई, हैंड स्कैनर मशीन ने पकड़ी 12 हजार बोतल; ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

    गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर सोमवार को वाहन जांच के दौरान ट्रक कंटेनर से 12 हजार बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की। बताया जा रहा है कि शराब की खेप दवा के नाम पर कागजात तैयार कर ले जाई जा रही थी। ट्रक कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    By manoj kumar raiEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 11 Sep 2023 04:59 PM (IST)
    Hero Image
    कंटेनर से जब्त शराब की जांच करते उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार

    संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज): बिहार में दवा के नाम पर अब शराब की आपूर्ति होने लगी है। मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र का है, जहां बलथरी चेकपोस्ट पर सोमवार को उत्पाद विभाग ने ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। जानकारी के मुताबिक, दवा के नाम पर कागज तैयार शराब की सप्लाई होने जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि शराब की खेप पंजाब के बठिंडा से लाई जा रही थी और इसे बिहार के समस्तीपुर पहुंचाना था।

    मामले में क्या बोले उत्पाद अधीक्षक

    उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि उत्पाद विभाग की एक टीम उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में सोमवार की सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक ट्रक कंटेनर को शक के आधार पर रोका गया।

    उन्होंने कहा कि हैंड स्कैनर की मदद से जांच की गई तो शराब की खेप होने की जानकारी मिली। कंटेनर को खुलवाकर जब सघन जांच की गई तो 428 कार्टन शराब बरामद हुई।

    उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि कुल 12 हजार बोतल (3810.52 लीटर) शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक कंटेनर के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: Bihar में तस्कर बेखौफ! भोजपुर में कहीं ट्रक से भरी शराब तो कहीं हेरोइन बरामद, बाइक व कार भी जब्त, चार अरेस्ट

    हरियाणा का रहने वाला है गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर 

    जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया चालक हरियाणा के चरखी दादरी जिला अंतर्गत झोझू कलां थाना क्षेत्र के नौरंगाबास राजपूतान गांव का निवासी अमित सिंह बताया जाता है।

    उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किए गए चालक से पूछताछ के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया है।

    इसके बाद अब उत्पाद विभाग शराब का सप्लायर के बारे में तफ्तीश शुरू कर दी है। साथ ही शराब की खेप को पार कराने में लाइनर की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: दुस्साहस : चेकपोस्ट पर तैनात दारोगा के ऊपर चढ़ा दी कार, बिहार में शराब माफिया ने पार की हद