Bihar: सरसों तेल के कार्टन में छिपाकर ले जा रहे थे 24 हजार बोतल शराब, पुलिस ने जब्त किया कंटेनर, दो गिरफ्तार
बिहार में शराब की तस्करी चरम पर है। मुजफ्फरपुर में शराब से भरा कंटेनर पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि सात हजार से अधिक लीटर शराब थी। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। कंटेनर और शराब के साथ पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है। शराब की बोतलें सरसों के कार्टून में भरकर लाई जा रहीं थीं।

जागरण संवाददाता, गायघाट (मुजफ्फरपुर): बिहार के मुजफ्फरपुर में गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूगा ढलान के समीप एक लाइन होटल पर खड़े कंटेनर से पुलिस ने शनिवार की दोपहर 850 कार्टन शराब जब्त की है। इस कार्टन में विभिन्न आकार के 24 हजार बोतलों में सात हजार 542 लीटर शराब थी।
कार्टन में छिपाकर ले जा रहे थे शराब
शराब की बोतलें सरसों तेल के कार्टन में छिपाकर राजस्थान नंबर के कंटेनर में पंजाब से दरभंगा ले जाई जा रही थीं। इसके लिए कंटेनर चालक व उपचालक को 70 हजार रुपये दिए गए थे।
पुलिस ने कंटेनर चालक राजस्थान के बाड़मेर जिला के नगाना थाना के माडपुरा बरवाल गांव के गोरख राम व उप चालक बाड़मेर थाना के बाड़खा गांव के बजरंग राम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को लाइन होटल के पास खड़ी मिली कंटेनर
इसकी जानकारी पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी सहरयार अख्तर ने थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।
कार्टन में मिली इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।