बिहार में शराब का धंधा! पुलिस ने जब्त किया 2700 लीटर अल्कोहल से भरा कंटेनर, हरियाणा का धंधेबाज गिरफ्तार
Bihar News रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने रुन्नी टोल प्लाजा के समीप एनएच-22 पर सोमवार सुबह विदेशी शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर पकड़ा गया है। कंटेनर से करीब 2700 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त की गई है।

रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी), संवाद सहयोगी: Liquor business in Bihar : थाना क्षेत्र की पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है। पुलिस ने रुन्नी टोल प्लाजा के समीप एनएच-22 पर सोमवार सुबह विदेशी शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है। स्थानीय पुलिस ने विदेशी शराब समेत कंटेनर के साथ एक धंधेबाज को हिरासत में लिया है।
2700 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त
थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर (एचआर 55एके/8772) पकड़ा गया है। कंटेनर से करीब 2700 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त की गई है।
गिरफ्तार धंधेबाज हीरा राम हरियाणा के अंबाला सिटी का रहनेवाला है। पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि शराब की इस खेप को सीतामढ़ी पहुंचाया जा रहा था।
15 दिनों के भीतर विदेशी शराब की दूसरी बड़ी खेप
जानकारी के अनुसार, 15 दिनों के भीतर विदेशी शराब की यह दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है। इससे पहले 17 जुलाई को गाढ़ा-धनुषी पथ पर एक कंटेनर एचआर47ई/5001 को जब्त किया गया था। गांव से अलग एक बांसवारी के समीप कंटेनर से शराब अनलोड किया जा रहा था। इस दोरान मौके से करीब 2000 लीटर शराब जब्त की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।