Bihar में तस्कर बेखौफ! भोजपुर में कहीं ट्रक से भरी शराब तो कहीं हेरोइन बरामद, बाइक व कार भी जब्त, चार अरेस्ट
बिहार में भोजपुर पुलिस ने तीन हेरोइन तस्करों को दबोचा है। वन बंगाल नंबर की कार से हेरोइन लेकर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके पास से दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने तस्करों के साथ एक कार एक बाइक एवं तीन मोबाइल भी जब्त किया है। तस्कर जगदीशपुर की ओर से हेरोइन लेकर आरा की ओर आ रहे थे।

जागरण संवाददाता,आरा: बिहार में भोजपुर पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाले एक गिरोह का राजफाश किया है। साथ ही तस्करी में संलिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी मंगलवार को एसपी प्रमोद कुमार ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से दो साै ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बंगाल नंबर की एक कार, एक बाइक एवं तीन मोबाइल को भी जब्त किया है।
पुलिस ने जगदीशपुर के कौंरा गांव निवासी मुन्ना सिंह, पवन सिंह उर्फ दीपक सिंह एवं आनंद सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ कर हेरोइन तस्करी करने वाले गिरोह के नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है। साथ ही पूर्व का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी
इसे लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी की है। एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की तस्करी में धंधेबाज पश्विम बंगाल नंबर प्लेट लगी काले रंग की कार एवं बाइक से हेरोइन की खेप लेकर जगदीशपुर से आरा की ओर आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसके बाद सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन कर जीरो माइल के पास घेराबंदी की गई। धंधेबाज पुलिस काे देखकर भागने लगे। बाद मेें पीछा कर मुन्ना, पवन एवं आनंद कुमार को पकड़ा गया। तलाशी के दाैरान दो साै ग्राम हेरोइन एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया।
यूपी नंबर की ट्रक से ला रहे थे शराब की खेप, 1380 बोतल बरामद
वहीं, चरपोखरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर गड़हनी के सहिला पुल के समीप पुलिस ने छापेमारी कर शराब लदे यूपी नंबर की एक ट्रक को जब्त कर लिया।
जब्त ट्रक से करीब 1380 बोतल शराब मिली है। साथ ही एक धंधेबाज पकड़ा गया है। पकड़ा गया रविन्द्र राम हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोंदा-गाेरार का निवासी है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पटना मद्य निषेध विभाग काे गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक ट्रक शराब की खेप लेकर आरा की ओर जा रहा है।
इतनी बोतल शराब बरामद
इसके बाद पीरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी की गई। गड़हनी के सहिला पुल के पास से पुलिस ने शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिया। तलाशी में 750 एमएल का 1560 एवं 180 एमएल की 1152 बोतल शराब बरामद की गई।
साथ ही उस पर सवार रविन्द्र को धर दबोचा गया। बरामद शराब हरियाणा मेड है। टीम में चरपोखरी थानाध्यक्ष संजय सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।