Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: गोपालगंज में होली पर कैसी रहेगी व्यवस्था? मुस्लिम बहुल इलाकों में अलग तरह से होगी निगरानी

    होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गोपालगंज प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले में 245 दंडाधिकारियों और इतने ही पुलिस पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। मुस्लिम बहुल इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। मिठाइयों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सकों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी।

    By Mithilesh Tiwari Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 11 Mar 2025 03:21 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। पिछले कुछ वर्ष में होली के दौरान हुई छोटी-बड़ी घटनाओं को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर होली के मौके पर हर इलाके में विशेष सतर्कता, कड़ी चौकसी और सतत निगरानी बरतने का निर्देश दिया गया है।

    तीन दिनों के इस पर्व को लेकर पूरे जिले में 245 दंडाधिकारियों के साथ ही इतने ही पुलिस पदाधिकारी व भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर वहां वरीय पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासनिक स्तर पर होली को लेकर पर्याप्त सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने से लेकर प्रखंड, थाना, अनुमंडल तथा जिला स्तर पर शांति समितियों का गठन कर उनकी बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

    दंडाधिकारियों को तैनाती स्थल पर मौजूद रहने व कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतने को भी कहा गया है। होलिका दहन के दिन से होली पर्व के समापन तक प्रत्येक थानाध्यक्ष को संबंधित एसडीपीओ तथा बीडीओ को अनुमंडल पदाधिकारी को प्रति दिन का खैरियत प्रतिवेदन सर्मिपत करना होगा। यह खैरियत प्रतिवेदन अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी जिले को देंगे।

    1200 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती

    होली को देखते हुए प्रत्येक दंडाधिकारी के साथ 1-4 का पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यानि पूरे जिले में 1200 हजार से अधिक जवान विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे।

    इनके अलावा करीब 245 एसआइ व एएसआइ की भी तैनाती विभिन्न स्थानों पर की जा रही है। ताकि पूरे जिले में पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रह सके।

    प्रशासनिक स्तर पर गोपालगंज अनुमंडल में 135 तथा हथुआ अनुमंडल में 110 दंडाधिकारियों की तैनाती करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

    मुस्लिम बहुल इलाकों में विशेष निगरानी

    तीन दिनों के पर्व को देखते हुए मुस्लिम बहुल इलाकों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इस आदेश के अनुसार मस्जिद, इमामबाड़ा, ईदगाह तथा कब्रिस्तान आदि इलाकों में सतर्कता बरतने को कहा गया है। अलावा इसके संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां अतिरिक्त चौकसी के निर्देश जारी किए गए है।

    मिठाइयों की होगी जांच

    स्वास्थ्य विभाग को होली के मौके पर बिकने वाली मिठाइयों की समय-समय पर जांच करने तथा दूषित मिठाई बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

    इसके साथ ही जिलाधिकारी ने होली को देखते हुए अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सकों के मौजूद रहने की व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है। ताकि पर्व के दौरान बीमार लोगों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जा सके।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में बिजली बिल भुगतान कर रहा विभाग, इस्तेमाल कर रहे अधिकारियों के सगे-संबधी

    दरभंगा से चलेंगी 4 और एक्सप्रेस गाड़ियां, मुजफ्फरपुर वालों को भी मिली खुशखबरी; जानिए रूट-टाइमिंग