बिहार में LPG बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास, घरों में सीधा पहुंचेगी रसोई गैस; रोजगार भी मिलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपालगंज के मीरगंज में एक बॉटलिंग संयंत्र और रेल अनलोडिंग सुविधा का शिलान्यास किया। 340 करोड़ रुपये की लागत वाले इस संयंत्र से एलपीजी आपूर्ति में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि यह क्षेत्र के विकास में मददगार होगा। 31 मार्च 2027 तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

संवाद सूत्र, मीरगंज (गोपालगंज)। मीरगंज नगर के इंडस्ट्रियल एरिया हथुआ में बॉटलिंग संयंत्र (LPG Bottling Plant Gopalganj) तथा रेल अनलोडिंग सुविधा (Railway Unloading Facility) का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को रिमोट से किया।
इससे आपूर्ति शृंखला को सुव्यवस्थित करने और थोक एलपीजी परिवहन की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी। इस संयंत्र के निर्माण पर 340 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। संयंत्र में उत्पादन का कार्य 31 मार्च 2027 तक प्रारंभ हो जाएगा।
स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
बीपीसीएल की बाटलिंग संयंत्र के शिलान्यास के मौके पर बेतिया के सांसद संजय जायसवाल (MP Sanjay Jaiswal) ने कहा कि इस संयंत्र के निर्माण से लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने इसमें कार्य करने वाले कामगार स्थानीय होंगे। इससे इस क्षेत्र को बुनियादी रोजगार का फायदा मिलेगा।
340 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
बीपीसीएल कंपनी के सीनियर मैनेजर कृष्ण कुमार ने बताया कि 340 करोड़ की लागत से बनाने जा रहे इस बाटलिंग संयंत्र के लिए जमीन बियाडा ने अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2027 तक यह संयंत्र चालू हो जाएगा। इस संयंत्र के लगने से यहां के स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा।
घरों में सीधे पहुंचेगी रसोई गैस
संयंत्र के साथ ही बिहार में पाइपलाइन का कार्य बीपीसीएल कंपनी ही कर रही है। इससे आम लोगों के घरों में सीधे रसोई गैस पहुंच सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे गोपालगंज जिले के साथ बेतिया को भी काफी फायदा होगा।
मौके पर एमएलसी राजीव कुमार, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरी, अनूप कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक आचार्य विश्वनाथ बैठा सहित बीपीसीएल के कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर वालों की बल्ले-बल्ले, 4 साल के इंतजार के बाद बनने जा रहा 100 बेड का अस्पताल
ये भी पढ़ें- दरभंगा-नरकटियागंज और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन होगी डबल, 130 करोड़ रुपये मंजूर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।