Lok Sabha Election 2024: वोटरों पर धौंस जमाने वालों की आएगी शामत! अगर किसी ने डराया-धमकाया तो...
गोपालगंज में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष व भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने को लेकर का पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले का पुलिस प्रशासन ने धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए मतदान व चुनाव प्रक्रिया को बाधित करनें वालों की सूची भी बना ली है। पुलिस ने जिले के करीब पांच हजार चिह्नित लोंगों की सूची बनाई है।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन जोर-शोर से जुटा गया है। जिला पुलिस प्रशासन ने धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए मतदान व चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर सकने वालों की सूची भी तैयार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के 19 थाना क्षेत्रों के करीब पांच हजार चिह्नित शख्स की पुलिस ने सूची तैयार की है। ये वैसे लोग हैं जो मतदाताओं को प्रलोभन व दबाब देकर डरा-धमका सकते हैं, और मतदान व चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर सकते हैं। चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर व्यवधान पैदा कर सकते हैं।
एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिए सूची तैयार करने के निर्देश
एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चौकीदारों के माध्यम सभी थानाध्यक्षों ने इन्हें चिह्नित कर सूची तैयार की है। यह सूची संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां भेज दी गई है। अब ऐसे चिह्नित असामाजिक तत्वों को अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां से नोटिस भेजा जाएगा। जिसमें निर्धारित तिथि पर इन्हें अनुमंडल दंडाधिकारी की कोर्ट में हाजिर होना होगा।
जहां ये बॉन्ड भरेंगे कि चुनाव के दौरान किसी तरह की गलत गतिविधि नहीं करेंगे और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे। एसडीएम कोर्ट में नहीं हाजिर होनेवाले आरोपित के खिलाफ वारंट जारी होगा और पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी।
जिला बदर किए जाएंगे अपराधी प्रवृत्ति के लोग
चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा करीब 500 अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को जिला बदर भी किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने इनकी सूची तैयार कर ली है। बहुत जल्द ही यह सूची जिला दंडाधिकारी को भेजी जाएगी।
जिला दंडाधिकारी के स्तर पर सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई करते हुए चिह्नित अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को जिला बदर किया जाएगा। ये सभी ऐसे आरोपित हैं, जो धन, बल और हथियार के सहारे मतदाताओं को डरा-धमका कर चुनाव व मतदान को प्रभावित कर सकते हैं।
पंजी को अपडेट कर रहा पुलिस प्रशासन
चुनाव को लेकर जिले का पुलिस महकमा इन दिनों गुंडा व दागी पंजी को अपडेट करने में जुटा हुआ है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पूर्व से तैयार पंजी को अपडेट किया जा रहा है। जिसमें हाल के दिनों में बड़ी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देनेवालों का नाम शामिल किया जा रहा है।
पंजी अपडेट होने के बाद इनपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ये ऐसे बदमाश हैं जो फिलहाल जेल से बाहर हैं, तथा इनका रिकार्ड काफी खराब है।
ये भी पढ़ें- जमीन रजिस्ट्री को लेकर अब नई गाइडलाइन जारी, इस एफिडेविट के बिना नहीं होगी खरीद-बिक्री
ये भी पढ़ें- पटना-लखनऊ वंदे भारत का रूट, समय और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।