Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को नहीं मिलेंगे योजना के 2000 रुपये! एक गलती की वजह से अटक सकती है 19वीं किस्त

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 11:42 AM (IST)

    गोपालगंज जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के कुल लाभुकों की संख्या 243797 है जिसमें से 238339 लाभुकों ने ई-केवाईसी करा लिया है। वहीं जिले के 5458 लाभुकों ने बार-बार के निर्देश के बावजूद भी अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे में वे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। 15 फरवरी तक किसानों के पास ई-केवाईसी कराने का आखिरी मौका है।

    Hero Image
    पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी जरूरी

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। PM Kisan Yojana: ई-केवाइसी के अभाव में लाभुक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी। 24 फरवरी में यह किस्त जारी होनी है। इसके लिए 15 फरवरी तक किसानों को ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-केवाइसी के अभाव में 5458 किसानों को अगली किस्त नहीं मिलेगी। इनमें सबसे अधिक 1201 किसान कुचायकोट तथा सबसे कम 87 किसान थावे प्रखंड में हैं।

    2 लाख से ज्यादा किसानों को मिलता है फायदा

    जानकारी के अनुसार, जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के कुल लाभुकों की संख्या 2,43,797 है। इनमें से 2,38,339 लाभुकों ने ही अब तक अपना ई-केवाइसी करा लिया है, जो कुल लाभुकों का करीब 97 प्रतिशत है।

    तीन प्रतिशत यानी, 5458 लाभुकों ने बार-बार के निर्देश के बावजूद अपना ई-केवाइसी नहीं कराया है। ऐसे में 15 फरवरी तक ई-केवाइसी नहीं कराने की स्थिति में उन्हें योजना के तहत मिलने वाली 19वीं किस्त की राशि नहीं मिल सकेगी। 

    आइपीपीबी और सीएससी केंद्र से ले सकेंगे मदद

    जिला कृषि कार्यालय ने बताया कि लंबित ई-केवाइसी के सत्यापन और बैंक खाते, जिनको आधार और एनपीसीआई से लिंक किया जाना है।

    इसके लिए किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम या फिर एसी को लगाकर तय समय पर काम कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही आइपीपीबी और सीएससी केंद्र की भी मदद लेने को कहा गया है।

    बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार का निर्देश

    कृषि विभाग इसके लिए बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करने पर जोर दे रहा है, जिसमें मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच जैसे जन प्रतिनिधियों की सहभागिता लेने को कहा गया है। इसके तहत संचिका में जिन लाभार्थी के आधार या फिर उनके नाम या किसी अन्य प्रकार की त्रुटि हो उसे जल्द से जल्द ठीक कराएं।

    योजना के तहत मिलती है छह हजार की राशि

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस राशि को चार महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में केंद्र सरकार भेजती है।

    कुल तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये कर के खातों में भेजी जाती है। अब तक इस योजना की 18 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं। अब किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

    पीएम किसान सम्मान योजना के लाभुकों का आंकड़ा

    प्रखंड   कुल लाभुक

    किसान

    (जिनकी ई-केवाइसी नहीं हुई)

    बैकुंठपुर   31097 691
    बरौली  12080 282
    भोरे  22046 344
    विजयीपुर  17704 305
    गोपालगंज  8594 224
    हथुआ  16680 390
    कुचायकोट   36760 1201
    मांझा  14251 442
    कटेया   19899 378
    पंचदेवरी   15247 287
    फुलवरिया   15478 356
    सिधवलिया   14683 167
    उचकागांव   14016 304
    थावे  5264 87
    कुल 243797 5458

    ये भी पढ़ें

    PM Kisan Yojana: बिहार के इन 5 जिलों के किसानों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भागलपुर में पीएम मोदी करेंगे सम्मान

    Bihar: कृषि विभाग ने इतिहास में पहली बार कर दिया कमाल, नियुक्तियों से जुड़ा है मामला; पढ़ें डिटेल