PM Kisan Yojana: बिहार के इन 5 जिलों के किसानों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भागलपुर में पीएम मोदी करेंगे सम्मान
24 फरवरी को पीएम मोदी बिहार के भागलपुर आएंगे। इस दौरान देशभर के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई का लाभ लेने वाले भागलपुर बांका पूर्णिया कटिहार और मुंगेर को 60 किसानों से बातचीत करेंगे। साथ ही पीएम इन किसानों को सम्मानित भी करेंगे।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई का लाभ लिए किसानों से प्रधानमंत्री बातचीत करेंगे। इसके लिए भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार व मुंगेर से कृषकों की सूची मांगी गई थी।
संयुक्त निदेशक उद्यान राधा रमण ने भागलपुर से 20, बांका, कटिहार, पूर्णिया व मुगेंर के सहायक निदेशक उद्यान से 10-10 कृषकों की सूची मांगी थी। इन किसानों को प्रधानमंत्री सम्मानित भी करेंगे।
केंद्र सरकार ने मांगी 60 किसानों की लिस्ट
केंद्र सरकार ने दो दिनों में 60 किसानों की सूची की मांग की थी, जिसके बाद इन पांचों जिलों से मुख्यालय को सूची उपलब्ध करा दी गई है। अब मुख्यालय के स्तर से किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।
24 को प्रधानमंत्री जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की राशि
- प्रधानमंत्री 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे। जिले के दो लाख 54 हजार 72 किसानों के किसानों को इसी दिन खातों में पैसा जाएगा।
- इन किसानों का ई-केवाइसी हो गया है। अभी तक दो लाख 54 हजार 949 लोगों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जा रही थी।
- 877 लोगों ने ई-केवाइसी नहीं कराया है। इन किसानों के बारे में विभाग को जानकारी मिली है कि इनकी मृत्यु हो गई है।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि लेने वाले किसानों से भी प्रधानमंत्री बातचीत कर सकते हैं। हालांकि, ऐसे किसानों की अभी तक सूची तैयार नहीं की गई है।
24 फरवरी को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में एक लाख किसानों को लाने की योजना बनाई गई है। भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा सहित अन्य जिलों से किसानों को बुलाया जा रहा है। इस दौरान पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के खाते में दो-दो हजार रुपये राशि ट्रांसफर की जाएगी।
पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू
प्रधानमंत्री को खेती से संबंधित जीवंत डेमो दिखाने की किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है। झोपड़ी में मशरूम को प्रदर्शित किया जाएगा। हवाई अड्डा में झोपड़ीको किया जाएगा। झोपड़ी के अंदर मशरूम के बक्से को रखा जाएगा। प्रधानमंत्री को झोपड़ी में मशरूम योजना को जीवंत दिखाया जाएगा।
इसके साथ ही पीएम के कार्यक्रम के दौरान मखाना की खेती व प्रसंस्करण को जीवंत रूप में दिखाने की तैयारी चल रही है। बजट में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गई है। इसके कारण प्रधानमंत्री को मखाना की खेती की जानकारी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।