Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले, पटना का सफर होगा आसान; जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 10:07 AM (IST)

    भागलपुर से पटना जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने वाली है जिसके बाद मात्र तीन घंटे में 223 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकेगा। लोगों को इस रूट पर वंदे भारत शुरू होने से काफी राहत मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी भागलपुर कार्यक्रम के दौरान इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं।

    Hero Image
    भागलपुर से पटना 223 किलोमीटर का सफर महज 3 घंटे में होगा पूरा

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर से पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। यह ट्रेन मात्र तीन घंटे में 223 किलोमीटर का सफर तय कर लेगी। शीघ्र इसका ट्रायल होने की उम्मीद है। रेलवे इसकी तैयारी में जुट गया है। इसके लिए नई पिटलाइन के अधूरे कार्यों को पूरा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार से शुरू हो सकती है टेस्टिंग

    20 कोच वाली पिटलाइन की सोमवार या मंगलवार को टेस्टिंग शुरू हो सकती है। इस ट्रेन के रखरखाव का कार्य भागलपुर में ही होगा। सूत्र बताते हैं कि यहां से सुबह सात बजे 16 कोच वाली वंदे भारत चल सकती है।

    हालांकि, इसके परिचालन तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है पर 15 फरवरी से इसे चलाने की योजना पर काम हो रहा था।

    संभावना यह भी जताई जा रही है कि भागलपुर में कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

    सांसद ने रखा प्रस्ताव

    बता दें कि भागलपुर से पटना के बीच वंदे भारत के परिचालन का प्रस्ताव सांसद ने एक उच्च स्तरीय बैठक में रखा था, जिसके बाद इसकी कवायद तेज कर दी गई है।

    अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेन के किराए में बहुत ज्यादा का अंतर नहीं होने की उम्मीद है। जल्द ही रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलने की उम्मीद पर तैयारी शुरू कर दी गई है।

    भागलपुर से पटना का सफर होगा आसान

    दरअसल, हाल में रेल अधिकारियों और सांसदों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें अधिकारियों ने पिछले दो वर्षों में स्टेशनों के विकास के लिए कराए गए कार्यों को पेश किया था। भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने यहां से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रखा था।

    • सांसद खगेन मुर्मू ने गौर एक्सप्रेस के रैक और भागलपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच बदलने का प्रस्ताव रखा था।
    • सांसद गिरिधारी यादव ने भागलपुर-देवघर के बीच ट्रेन के समय में संशोधन के साथ धनौरी में कविगुरु एक्सप्रेस के ठहराव और कटोरिया में आरक्षण काउंटर खोलने का प्रस्ताव रखा था।
    • बैठक में पंचायती राज केंद्रीय कैबिनेट मंत्री राजीव रंजन सिंह, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर, डीआरएम आसनसोल व डीआरएम मालदा मनीष कुमार गुप्ता आदि भी मौजूद थे।

    कोचिंग यार्ड का हो चुका है विद्युतीकरण

    कोचिंग यार्ड के विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यहां दो नई वाशिंग पिटलाइन बनकर तैयार है।

    इसमें छह दिन पहले यानी शनिवार को व्हील रोल भी किया जा चुका है। दो-तीन दिनों में इसकी टेस्टिंग होगी। आधुनिक यार्ड में वंदे भारत ट्रेन का भी प्रारंभिक मेंटेनेंस हो सकेगा।

    इस नई वाशिंग पिटलाइन में एलएचबी कोच के मेंटेनेंस की भी सुविधा मिलेगी। गाड़ी की टेस्टिंग के लिए कम्प्रेशर लगाया गया है। बिजली के लिए सबस्टेशन भी बन चुका है। सिकलाइन का भी काम हो चुका है।

    ये भी पढ़ें

    Railway News: टाटानगर से चलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, रूट हो गया फाइनल; यहां बिछेगी नई रेल लाइन

    Purnia News: कोसी-सीमांचल के लोगों की बल्ले-बल्ले, जल्द मिल सकती हैं दो एक्सप्रेस ट्रेन