Bihar Crime: नहीं रुक रही तस्करी... कार से 244.5 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त; दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच के क्रम में कार से 244.500 लीटर अंग्रेजी शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने शराब सहित कार को जब्त करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक लेकर दोनों लोग जा रहे थे।

संवाद सूत्र, कटेया (गोपालगंज)। कटेया पुलिस ने शनिवार की संध्या थाना क्षेत्र के सिधरिया मस्जिद के पास उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच के क्रम में कार से 244.500 लीटर अंग्रेजी शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी।
बताया जाता है कि कटेया पुलिस शनिवार की संध्या थाना क्षेत्र के सिधरिया मस्जिद के पास उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। उसी समय एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो कर से 244.500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने शराब सहित कार किया जब्त
पुलिस ने शराब सहित कार को जब्त करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक लेकर दोनों लोग जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपितों में हरियाणा के रोहतक जिले के आईएमटी थाना अंतर्गत पाना मुगलान निवासी रॉबिन एवं इसी राज्य के सोनीपत जिला अंतर्गत बरोदा थाना क्षेत्र के बुटाना निवासी मंजीत सांगवान शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों से पूछताछ के पश्चात प्राथमिकी कर उन्हें रविवार को न्यायालय भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।