Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में झुलसाने वाली गर्मी का कहर, 41 डिग्री तक पहुंचा पारा; स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की ये अपील

    Updated: Sat, 10 May 2025 03:36 PM (IST)

    गोपालगंज में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है। लू के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और अस्पतालों में मरीज ...और पढ़ें

    Hero Image
    लगातार तीसरे दिन 41 पर रहा दिन का पारा, तेज धूप से बढ़ी परेशानी

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। पिछले चार दिन से लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बढ़ते तापमान के बीच शनिवार को लगातार तीसरे दिन अधिकतम पारा 41 डिग्री पर कायम रहा। इस बीच पूरे दिन तेज धूप व उमस भरी गर्मी का प्रकोप भी दिखा। इस कारण लोगों ने घरों से बाहर निकलने से परहेज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानवरों पर भी लू का असर

    गर्मी का प्रकोप बढ़ने का असर आम लोगों के अलावा जानवरों पर भी पड़ रहा है। जानवर भी कई इलाकों में तालाबों का पानी सूख जाने के कारण प्यास बुझाने को जहां-तहां भटकने को विवश हो गए हैं। शनिवार को दिन चढ़ने के बाद तेज धूप निकलने के कारण गर्मी का असर दिखा।

    तेज धूप निकलने के कारण दिन के 11 बजे ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। इस बीच अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। ऐसे में गर्मी से लोगों में बेचैनी भी बढ़ने लगी है। मौसम के मिजाज का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है।

    गर्मी बढ़ने के साथ ही तेज हवा चलने से लू का भी प्रकोप भी दिखा। उधर, मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की है।

    लगातार बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए लोग मुंह को बांध कर अथवा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। कई इलाकों में लोग दिन के दस बजे के बाद छाता हाथ में लेकर निकल रहे हैं। ताकि वे गर्मी से खुद को बचा सकें।

    पारा 43 तक जाने की संभावना

    मौसम विभाग के दावों को माने तो गर्मी का प्रकोप आगे भी जारी रहेगा। इस बीच अगले दो-तीन दिनों में दिन का तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। इस बीच दोपहर समय तेज पछुआ हवा के चलने के कारण लू का असर भी जारी रहेगा।

    मौसम विभाग की मानें तो इस अवधि में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की और बढ़ोतरी होगी और यह अपने अधिकतम स्तर 28 डिग्री तक पहुंच जाएगा। जिसके कारण रात में भी उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिलेगी।

    सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे चिकित्सक

    लगातार बढ़ती गर्मी के बीच अस्पतालों में डायरिया व पेट में दर्द जैसी शिकायतों को लेकर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने को देखते हुए चिकित्सक भी लोगों को इस मौसम में अभी से सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। डॉ. सुनील कुमार रंजन ने बताया कि गर्मी से बचाव के लिए लोगों को अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए।

    उन्होंने लोगों को तला भूना चीज खाने से परहेज करने तथा सूती कपड़ा पहनने के साथ ही तेज धूप में घर से कम निकलने की सलाह दिया। ताकि तेज धूप व उमस भरी गर्मी का असर आम लोगों पर कम पड़े।

    ये भी पढ़ें

    Monsoon 2025: मानसून को लेकर मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट, केरल में इस दिन दे सकता है दस्तक

    Bihar Weather Today: बिहार के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, बेवजह बाहर निकलने से बचें; 'लू' को लेकर भी चेतावनी