Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather Today: बिहार के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, बेवजह बाहर निकलने से बचें; 'लू' को लेकर भी चेतावनी

    Updated: Sat, 10 May 2025 07:39 AM (IST)

    बिहार में भीषण गर्मी के बीच 5 जिलों में राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार पटना भोजपुर गया भागलपुर और खगड़िया में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से सावधानी बरतने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

    Hero Image
    बिहार के 5 जिलों में बारिश की चेतावनी (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में भीषण गर्मी के बीच 5 जिलों के लिए राहत की खबर सामने आई है। मौसम विभाग के मुताबिक इन 5 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में लू चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने को कहा गया है। बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इन 5 जिलों में बारिश के आसार

    मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के पटना, भोजपुर, गया, भागलपुर और खगड़िया में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, बेगूसराय, समस्तीपुर, सारण, बक्सर, गोपालगंज में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को इस दौरान अपने स्वास्थ्य के ध्यान रखने की जरूरत है।

    मौसम में हो रहे बदलाव ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी

    कटिहार में वर्षा नहीं होने से मखाना की खेती सुख रही है। वर्षा नहीं होने से मखाना किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया है। पिछले वर्ष मखाना के मूल एवं सरकार के द्वारा पटवन के लिए कृषि फीडर की व्यवस्था किए जाने के कारण किसानों ने मखाना की खेती बड़े पैमाने पर की थी।

    शुरुआत में फसलों को देख किसान उत्साहित भी थे। लेकिन तेज धूप व वर्षा नहीं होने से किसानों में निराशा छा गई है। खेतों में सूख रही मखाना फसल को देख किसानों का कलेजा फटा जा रहा है। क्षेत्र में इस वर्ष किसानों ने  मखाना की जमकर खेती की थी। लेकिन मौसम की मार के कारण मखाना में पर्याप्त फलन नहीं होने से उत्पादन प्रभावित हो गया है।

    यहां पढ़ें पटना का मौसम