Gopalganj News: 500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को किया जाएगा दुरुस्त, 7 लाख लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
गोपालगंज में बरसात से पहले लगभग 500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की जाएगी। इस कार्य पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत 284 सड़कों को दुरुस्त किया जाना है जिससे जिले की करीब सात लाख आबादी को फायदा होगा। यह कार्य 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य है।
जागरण संवाददता, गोपालगंज। बरसात प्रारंभ होने के पूर्व जिले में करीब 500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 200 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए 284 सड़कों को चिह्नित किया गया है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत यह कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। सड़कों की स्थिति में सुधार होने से जिले के करीब सात लाख की आबादी को सीधा फायदा पहुंचेगा।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़्क उन्नयन योजना के तहत एक से पांच किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत कराया जाएगा। इसके तहत जिले में सड़कों को चिह्नित करने का कार्य पूर्ण करने के बाद राशि आवंटित किए जाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग योगेश चंद्र मिश्र ने बताया कि जिले में चिह्नित 284 सड़कों के लिए टेंडर व एग्रीमेंट आदि की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही इनकी मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए विभाग के स्तर पर समयावधि तय की गई है। निर्धारित अवधि के पूर्व चिह्नित सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित सड़कों में अधिकांश की स्थिति काफी जर्जर है।
कई प्रखंडों में चिह्नित सड़कों को मिली मंजूरी
योजना के तहत कुचायकोट प्रखंड की योगीपुर-मुसहर टोली सड़क के अलावा गोपालपुर-रामपुर भैसहीं, सासामुसा-सिरिसिया, करबाला-बेलवारी पट्टी, सदर प्रखंड में कररिया-उत्तर टाेला कोटवा पथ, मानिकपुर छठ स्थान पथ, जादोपुर-वृति टोला पथ, बंजारी से नरकटिया पथ, तिरबिरवां-सहदुल्लेपुर पथ, थावे व उचकागांव प्रखंड में जगमलवा आरसीसी पथ, हरखुआ-रामचंद्रपुर पथ, थावे-इंद्रवां पथ सहित कई सड़कें शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।