Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर ट्रांसपोर्ट डिवीजन को मिलेंगी 24 नई सरकारी बसें, जोगबनी-मुजफ्फरपुर और सुपौल जाना होगा आसान

    Updated: Fri, 16 May 2025 02:49 PM (IST)

    भागलपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है! बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर प्रमंडल को 24 नई बसें देगा। ये बसें पटना से भागलपुर डिपो पहुंचेंगी। इन बसों से जोगबनी मुजफ्फरपुर सुपौल और अन्य स्थानों की यात्रा आसान हो जाएगी। भागलपुर डिपो से 12 बसों का परिचालन होगा जबकि मुंगेर और जमुई से छह-छह बसें चलेंगी।

    Hero Image
    भागलपुर ट्रांसपोर्ट डिवीजन को मिलेंगी 24 नई सरकारी बसें, जोगबनी-मुजफ्फरपुर और सुपौल जाना होगा आसान

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) द्वारा भागलपुर परिवहन प्रमंडल को 24 बस मिलेगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, यह बस पटना से शुक्रवार देर रात तक भागलपुर परिवहन प्रमंडल तिलकामांझी बस डिपो पहुंचेगी।

    दरअसल, पटना में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के सभी परिवहन प्रमंडल के लिए डीजल बस और पिंक बस को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, भागलपुर परिवहन प्रमंडल द्वारा इन 24 बसों के परिचालन के लिए रूट चार्ट जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराए में मिलेगी रियायत

    जिसके बाद भागलपुर के लोगों को रियायत किराए पर सहरसा, सुपौल, दरभंगा, जोगबनी जाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा, दो बसों का परिचालन बांका के ग्रामीण क्षेत्र से पूर्णिया के लिए किया जाएगा।

    भागलपुर परिवहन प्रमंडल को मिलने वाली 24 बसों में 12 बसों का परिचालन भागलपुर डिपो से होगा, जबकि मुंगेर और जमुई डिपो से छह-छह बसों का परिचालन होगा। यह बस टाटा मोटर्स की होगी और 42 सीटर होगी। सभी बसों का संचालन डीजल से होगा।

    जल्द जारी होगी बसों की टाइमिंग

    भागलपुर परिवहन प्रमंडल द्वारा जल्द ही बसों का टाइमिंग और किराया जारी किया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार श्यामला ने बताया कि पटना में बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। उसके बाद 24 बसें शुक्रवार देर रात तक भागलपुर डिपो पहुंचेगी।

    भागलपुर परिवहन प्रमंडल चलने वाली 24 बसों का रूट

    रूट बस की संख्या
    भागलपुर से दरभंगा 2
    भागलपुर से मुजफ्फरपुर 2
    सहरसा से भागलपुर 2
    जोगबनी से भागलपुर 2
    सुपौल से भागलपुर 2
    सूरजगढ़ से संग्रामपुर 2
    मुंगेर से चकाई 2
    सुपौल जमुआ से मुंगेर 2
    जमुई डिपो से नवादा डिपो 1
    साहिबगंज से पूर्णिया 1
    पूर्णिया से मुंगेर 1
    बखरी से अमरपुर 1
    मुंगेर से नवादा 1
    जमुई से बांका 1
    अमरपुर से जमुई 1

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur Hansdiha Four Lane: भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन नहीं, अब अफसरशाही की जंग सुर्खियों में

    ये भी पढ़ें- भागलपुर में यहां बनने जा रहा फ्लाईओवर, मिलेगी दक्षिणी क्षेत्र से बेहतर कनेक्टिविटी; जाम से भी मुक्ति