एक्शन मोड में गोपालगंज पुलिस! मार्च में 1632 अपराधी किए गिरफ्तार, 48 आरोपितों के घर की हुई कुर्की; 353 ने किया सरेंडर
गोपालगंज पुलिस अपराध के नियंत्रण को लेकर लगातार कार्य में जुटी हुई है। पुलिस हत्या लूट चोरी दुष्कर्म व एनडीपीएस एक्ट सहित शराब तस्करों एवं शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है और आरोपितों की गिरफ्तार कर रही है। मार्च के माह में पुलिस ने 1632 आरोपितों को गिरफ्तार किय और 353 आरोपितों ने सरेंडर भी किया।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। गोपालगंज पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण के लिए कार्य कर रही है। हत्या, लूट, दुष्कर्म, चोरी व एनडीपीएस एक्ट सहित शराब तस्करों एवं शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान मार्च माह में पुलिस ने 1632 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, पुलिस की दबिश के कारण 353 आरोपितों ने सरेंडर किया। 176 फरार आरोपितों के घर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा करने की कार्रवाई की। वहीं, फरार चल रहे 48 आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की गई। इस दौरान कुल 56,845.775 लीटर देसी व अंग्रेज शराब बरामद की गई। प्रस्तुत है मार्च में गोपालगंज पुलिस की तरफ से गई कार्रवाई के आंकड़ों पर रजत कुमार की रिपोर्ट:-
148 लोगों पर की गई निरोधात्मक कार्रवाई
पुलिस की ओर से फरवरी में 148 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई। गुमशुदगी, अपहरण व प्रेम-प्रसंग में 19 लड़के व लड़कियों को बरामद किया गया। जमानतीय एवं गैर जमानतीय 2,910 वारंटों का निष्पादन किया गया।
इन मामलों में हुई गिरफ्तारी
हत्याकांड 14
हत्या के प्रयास 52
लूटपाट 08
पॉक्सो एक्ट 05
दुष्कर्म 01
एससी-एसटी केस 10
रोड जाम व पुलिस पर हमला 09
एनडीपीएस एक्ट 05
चोरी 19
आर्म्स एक्ट 30
विविध कांड 103
शराब तस्करी 392
शराब के सेवन में 510
नीलाम पत्र में 21
वारंट में 302
विविध कांड में गिरफ्तारी 103
इतने लोगों पर हुई निरोधात्मक कार्रवाई
धारा 107 के तहत - 26
धारा 151 के तहत - 109
धारा 109 के तहत - 13
शराब बरामदगी
देसी शराब - 47305.640 लीटर
अंग्रेजी शराब - 9540.135 लीटर
पुलिस की ओर से की गई बरामदगी
बाइक 178
चार पहिया वाहन 30
पिकअप 10
ट्रक 8
बस 01
कंटेनर 02
ट्रैक्टर 02
नाव 01
साइकिल 09
मवेशी 104
मोबाइल 46
गांजा 7.53 ग्राम
खोखा 06
हथियार 19
कारतूस 46
खाली मैग्जीन 01
नकद 1,02,800 रुपये
ये भी पढे़ं-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।