Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन मोड में गोपालगंज पुलिस! मार्च में 1632 अपराधी किए गिरफ्तार, 48 आरोपितों के घर की हुई कुर्की; 353 ने किया सरेंडर

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 07:34 PM (IST)

    गोपालगंज पुलिस अपराध के नियंत्रण को लेकर लगातार कार्य में जुटी हुई है। पुलिस हत्या लूट चोरी दुष्कर्म व एनडीपीएस एक्ट सहित शराब तस्करों एवं शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है और आरोपितों की गिरफ्तार कर रही है। मार्च के माह में पुलिस ने 1632 आरोपितों को गिरफ्तार किय और 353 आरोपितों ने सरेंडर भी किया।

    Hero Image
    मार्च में गोपालगंज पुलिस ने 1632 अपराधी किए गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। गोपालगंज पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण के लिए कार्य कर रही है। हत्या, लूट, दुष्कर्म, चोरी व एनडीपीएस एक्ट सहित शराब तस्करों एवं शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान मार्च माह में पुलिस ने 1632 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पुलिस की दबिश के कारण 353 आरोपितों ने सरेंडर किया। 176 फरार आरोपितों के घर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा करने की कार्रवाई की। वहीं, फरार चल रहे 48 आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की गई। इस दौरान कुल 56,845.775 लीटर देसी व अंग्रेज शराब बरामद की गई। प्रस्तुत है मार्च में गोपालगंज पुलिस की तरफ से गई कार्रवाई के आंकड़ों पर रजत कुमार की रिपोर्ट:-

    148 लोगों पर की गई निरोधात्मक कार्रवाई

    पुलिस की ओर से फरवरी में 148 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई। गुमशुदगी, अपहरण व प्रेम-प्रसंग में 19 लड़के व लड़कियों को बरामद किया गया। जमानतीय एवं गैर जमानतीय 2,910 वारंटों का निष्पादन किया गया।

    इन मामलों में हुई गिरफ्तारी

    हत्याकांड 14

    हत्या के प्रयास 52

    लूटपाट 08

    पॉक्सो एक्ट 05

    दुष्कर्म 01

    एससी-एसटी केस 10

    रोड जाम व पुलिस पर हमला 09

    एनडीपीएस एक्ट 05

    चोरी 19

    आर्म्स एक्ट 30

    विविध कांड 103

    शराब तस्करी 392

    शराब के सेवन में 510

    नीलाम पत्र में 21

    वारंट में 302

    विविध कांड में गिरफ्तारी 103

    इतने लोगों पर हुई निरोधात्मक कार्रवाई

    धारा 107 के तहत - 26

    धारा 151 के तहत - 109

    धारा 109 के तहत - 13

    शराब बरामदगी

    देसी शराब - 47305.640 लीटर

    अंग्रेजी शराब - 9540.135 लीटर

    पुलिस की ओर से की गई बरामदगी

    बाइक 178

    चार पहिया वाहन 30

    पिकअप 10

    ट्रक 8

    बस 01

    कंटेनर 02

    ट्रैक्टर 02

    नाव 01

    साइकिल 09

    मवेशी 104

    मोबाइल 46

    गांजा 7.53 ग्राम

    खोखा 06

    हथियार 19

    कारतूस 46

    खाली मैग्जीन 01

    नकद 1,02,800 रुपये

    ये भी पढे़ं-

    उधार के पैसे लौटाने के बहाने महिला को बुलाया होटल, दुष्‍कर्म के बाद बनाया वीडियो; जान से मारने की दी धमकी

    फ्लोर पर मन रही थींं रंग रलियां... ग्राहक बन बार पहुंची SDO ने की छापामारी, पकड़ी गईं बार बालाओं ने उगला यह सच